आज के समय में युथ से लेकर बूढ़ों तक सभी लोग स्मार्ट फ़ोन का उपयोग करते है. सभी स्मार्टफोन्स रखते है और स्मार्टफोन में कोई एप्लीकेशन हो ना हो ये एप्लीकेशन जरूर होती है. जी हम बात कर रहें है Whatsapp की. सभी लोगो के स्मार्टफोन में Whatsapp होता है और सभी उसका उपयोग बहुत ही ज्यादा समय तक करते है. बहुत सी ऐसी बातें है जो Whatsapp से जुडी हुई है और उनके बारे में बहुत ही कम लोग जानते है. तो आइए आज हम आपको बताते है कुछ ऐसी ही बातें.
1. Whatsapp का अविष्कार दो दोस्तों ने किया है जिनके नाम Jan Koum और Brian Acton है. दोनों ही Whatsapp के लिए अपनी नौकरी छोड़कर बैठ गए थे लेकिन पहली बार में उन्हें सफलता नहीं मिली. असफलता से हार ना मानते हुए दोनों ने फिर प्रयास किया और आखिरकार सफलता मिल ही गई. आज इन दोनों का ये आविष्कार अरबों की कमाई करता है.
2. Whatsapp का नाम Whatsapp इस वजह से रखा गया क्योंकि इसका साउंड “Whats UP” जैसा होता है.
3. आपको एक बात ये भी बता दें कि आज तक Whatsapp के advertise पर कोई खर्च नहीं किया गया.
4. Whatsapp का उपयोग दुनिया में 53 भाषाओं में किया जा सकता है, यह सबसे गजब है.
5. Whatsapp पर हर दिन लगभग 4300 करोड़ मैसेज भेजे जाते है साथ ही लगभग 160 करोड़ फोटो लोग भेजते है. इसके द्वारा लगभग 25 करोड़ विडियों भी शेयर किये जाते है.
6. Whatsapp की कमाई एक साल की जितनी है वो NASA के बज़ट से भी कई गुना ज्यादा है.
हिजाब पहन इस महिला बॉडीबिल्डर ने जीता बेस्ट वुमन फिटनेस फिजिक का ख़िताब
Photos : न्यूड हुई Bigg Boss की कंटेस्टेंट, इस तरह छुपाया बदन
इस ख़ास इंसान का CV हो रहा है नीलाम, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश