फेसबुक के स्वामित्व वाले इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप ने कुछ दिन पहले ही ग्रुप वीडियो कॉल में पार्टिसिपेंट्स की संख्या बढ़ाने का एलान किया था। वहीं, अब कंपनी ने इसकी पुष्टि कर दी है। WhatsApp मैसेंजर के ग्रुप में अब एक साथ आठ आपस में वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं।इससे पहले सिर्फ 4 लोग ही एक बार वीडियो कॉलिंग कर सकते थे, हालांकि व्हाट्सएप का नया अपडेट अभी कुछ ही लोगों को मिला है, लेकिन धीरे-धीरे सभी लोगों को मिल जाएगा। यह फीचर ऑडियो और वीडियो कॉल दोनों के लिए है।फेसबुक ने इसकी जानकारी ट्वीट करके दी है।
इससे पहले यह फीचर व्हाट्सएप के एंड्रॉयड और आईफोन के बीटा वर्जन पर देखा गया था। एक साथ आठ लोगों के साथ वीडियो कॉलिंग का अपडेट आने के बाद व्हाट्सएप का मुकाबला imo जैसे एप से होगी। आईएमओ एप से एक साथ अधिकतम नौ लोग वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं।इससे पहले हाल ही में फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने मैसेंजर में रूम फीचर का एलान करते हुए कहा था कि हर रोज करीब 700 मिलियन यानी 70 करोड़ लोग कॉलिंग के लिए व्हाट्सएप और फेसबुक मैसेंजर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले फेसबुक ने मैसेंजर में रूम फीचर जारी किया है जिसकी मदद से एक साथ 50 लोग वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं। खास बात यह है कि फेसबुक मैसेंजर रूम वीडियो कॉलिंग में वे लोग भी शामिल हो सकते हैं जो फेसबुक का इस्तेमाल नहीं करते। मैसेंजर रूम कॉलिंग में शामिल होने के लिए एक इनवाइट लिंक की जरूरत पड़ेगी। फेसबुक ने मैसेंजर में रूम फीचर जूम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एप के मुकाबले जारी किया है। हाल ही में जूम एप की सिक्योरिटी को लेकर काफी बवाल हुआ है। जूम के पांच लाख यूजर्स का अकाउंट हाल में ही हैक हुआ था।
आईफोन के मेल एप में आया बड़ा बग, इन छह बड़े लोगों के फोन हुए हैक
जानिये Airtel के 100 रुपये से कम कीमत वाले बेस्ट प्रीपेड प्लान