बीते कुछ समय से देश के कई क्षेत्रों में भारी बदलाव हुआ है वही इस बीच WhastsApp की नई निजता नीति को लेकर दर्ज याचिका पर दिल्ली उच्च न्यायालय ने सुनवाई की। इस के चलते WhastsApp ने अदालत को बताया कि उसने नई निजता नीति को फिलहाल अपनी इच्छा से होल्ड पर रखा है।
डेटा प्रोटेक्शन बिल लागू होने तक रहेगी पाबंदी:-
WhastsApp ने बताया कि जब तक डेटा प्रोटेक्शन बिल लागू नहीं हो जाता, तब तक कंपनी अपने उपयोगकर्ताओं को नई निजता नीति चुनने के लिए विवश नहीं करेगी। इसके साथ-साथ कंपनी ने यह भी कहा कि निजता नीति नहीं मानने वाले लोगों पर किसी प्रकार की पाबंदी या रोक भी नहीं लगाई जाएगी।
CCI जांच में दखल से दिल्ली उच्च न्यायालय का इनकार:-
दिल्ली उच्च न्यायालय में व्हाट्सऐप तथा उसकी पेरेंट कंपनी फेसबुक की एक याचिका पर सुनवाई चल रही थी, जिसमें एकल पीठ ने नई निजता नीति के खिलाफ CCI की जांच में हस्तक्षेप करने से मना कर दिया गया था। दरअसल, 23 जून को दिल्ली उच्च न्यायालय की एकल पीठ ने व्हाट्सऐप की नई निजता नीति की जांच के संबंध में फेसबुक तथा मैसेजिंग ऐप से कुछ तहरीर मांगने वाले सीसीआई के नोटिस पर पाबंदी लगाने से मना कर दिया था।
भारतीय वैक्सीन कोवैक्सीन के लिए बड़ी ख़ुशख़बरी, WHO ने दिया ये बयान
फाइजर और बायोएनटेक ने ट्रांसमिसिबल डेल्टा वेरिएंट को लक्षित करने के लिए कोविड बूस्टर शॉट किया विकसित
आखिर आधुनिक तकनीक के साथ कैसे संभव हैं विकास?