व्हाट्सऐप एंड्रॉयड ऐप अब लाया है एक नया फीचर जिसके तहत आपको रिकॉर्डिंग बेहद आसान हो जायेगा, साथ ही ऐप को लॉन्ग प्रेस करने की झंझट से भी आपको छुटकारा मिल जायेगा. . इस फीचर को पहले WhatsApp के आईफोन ऐप में लाया गया था. दरअसल, इसके ज़रिए यूज़र के लिए वॉयस मैसेज रिकॉर्ड करना सहूलियत भरा हो जाएगा. अब यूज़र बिना किसी परेशानी के लंबे वॉयस मैसेज रिकॉर्ड कर पाएंगे और इस दौरान लगातार रिकॉर्ड बटन पर ऊंगली रखने की भी ज़रूरत नहीं होगी. जानकारी मिली है कि WhatsApp में किसी वॉयस मैसेज को भेजने से पहले सुनने की सुविधा दिए जाने पर भी काम चल रहा है.
गौर करने वाली बात है कि एंड्रॉयड पर व्हाट्सऐप बीटा ऐप में दिया गया लॉक वॉयस रिकॉर्डिंग फीचर बीते साल नवंबर से आईफोन में मौज़ूद फीचर से पूरी तरह से मेल खाता है. खबर है कि इसकी टेस्टिंग आंतरिक तौर पर बीते साल से हो रही थी. वॉयस मैसेज रिकॉर्डिंग बटन को लॉक करने के लिए यूज़र को माइक को 0.5 सेकेंड तक दबाए रखना होगा और इसके बाद ऊंगलियों ऊपर की तरफ लॉक बटन की ओर स्लाइड करना होगा.
एक बार लॉक कर दिए जाने के बाद वॉयस मैसेज को किसी भी वक्त सेंड बटन पर टैप करके भेजा जा सकेगा. इसका मतलब है कि अब आपको वॉयस मैसेज रिकॉर्ड करने के लिए हर समय माइक बटन को दबाए नहीं रखना होगा. इसके अलावा आप चाहें तो किसी भी वक्त कैंसल बटन पर टैप करके अपनी रिकॉर्डिंग को डिलीट कर सकते हैं. यह टाइमर के बगल में मौज़ूद है.
जल्द मोटोरोला लॉन्च करेंगी ये बेहतरीन स्मार्टफोन
ड्यूल कैमरा के साथ ड्यूल स्क्रीन वाला स्मार्टफोन भारत में लांच
टच फ्री तकनीक पर काम कर रही एप्पल, बिना छुए चलेगा फोन