लोकप्रिय इंस्टैंट मैसेजिंग एप्प व्हाट्सएप्प जल्दी ही अपने फीचर्स में कुछ बदलाव करते हुए एक पुराने फीचर को फिर से लेकर आने वाली है. जिसमे व्हाट्सएप्प जल्द ही आपके पुराने टेक्स्ट स्टेटस फीचर को वापस लाने की तैयारी कर रही है. अभी इस फीचर की टेस्टिंग की जा रही है, किन्तु जल्दी ही इसे पेश कर दिया जायेगा.
व्हाट्सएप्प के बीटा टेस्टर इस फीचर को About नाम से इस्तेमालकर सकते है. एंड्रॉयड के 2.17.95 बीटा वर्जन पर पुराना स्टेटस ऑप्शन दिखाई दे रहा है. जिसको जल्दी ही सभी यूज़र्स के लिए पेश कर दिया जायेगा.
बता दे कि दुनिया की सबसे बड़ी दिग्गज इंसटैंट मैसेजिंग एप्प व्हाट्सएप्प लगातार अपने यूजर्स के लिए नए नए फीचर लेकर आती रहती है. जिसमे यूज़र्स की सुविधा के अनुसार नए फीचर्स पेश किये जाते है. इंसटैंट मैसेजिंग एप्प व्हाट्सएप्प का इस्तेमाल मेसेज करने के अलावा वॉइस कालिंग और विडियो कालिंग में भी किया जाता है.
Paytm और Jio नही कर सकेंगे अब विज्ञापन में पीएम मोदी के फोटो का इस्तेमाल
Microsoft ने कोर्टाना आईओएस एप अपडेट किया पेश
इस APP के द्वारा पा सकते है आप BANK से जुडी सारी जानकारी
फेसबुक मैसेंजर मै शामिल होने वाला है यह अपडेट