whatsapp के द्वारा एंड्राइड यूजर के लिये एक नया अपडेट जारी किया हुआ है. इसके साथ ही यूजर इंटरफ़ेस में बदलाव देखने को मिल सकते है. इसमें शामिल है. नये फीचर Video कॉल के बटन का आना एव अटैचमेंट आइकॉन की जगह बदल देना.
इन अपडेट को आप भी देख पायेगे. इस के लिए आपको whatsApp को अपडेट कीजियेगा. whatsapp के लेटेस्ट अपडेट (V2.17.146) में इन बदलावों को देखा जा सकता है. इससे पहले whatsapp में बदलाव मार्च में बीटा एप्प (V2.17.93) में पाये गये थे. इस तरह के बदलाव को वीडियो कालिंग के फीचर को बढ़ावा देने के लिए किया गया है.
इसी के चलते चैट में सबसे ऊपर दाहिने कोने पर वॉइस कॉल बटन के स्थान पर नये वीडियो कालिंग के बटन को देखा जा सकता है. इससे पहले वीडियो कालिंग वॉइस कॉल बटन के साथ ही था. पहले पॉप मेन्यू से वीडियो कॉल करने के लिए दो बार टेप करना होता था.
निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के किये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.
इस एक्सटेंशन से बदले अपने Youtube देखने का अनुभव !
अब Youtube भी देख पाएंगे सिनेमा मोड में !
Whats app ग्रुप पर प्रधानमंत्री मोदी का आपत्तिजनक फोटो वायरल, एडमिन गिरफ्तार
ऐसे करे यूट्यूब में Youtube AD Block !
Youtube केवल ऑडियो फीचर से अपने डाटा को बचाये !