स्नैपचैट,टेलीग्राम के ये फीचर WhatsApp में नहीं है उपलब्ध

स्नैपचैट,टेलीग्राम के ये फीचर WhatsApp में नहीं है उपलब्ध
Share:

कई ऐसी इंस्टैंट मैसेजेज ऐप्स WhatsApp के अलावा हैं जो WhatsApp से बेहतर फीचर्स के साथ आती हैं. ये फीचर्स फिलहाल WhatsApp में उपलब्ध नहीं कराए गए हैं. ये फीचर्स यूजर्स को काफी आकर्षित कर सकते हैं. साथ ही जो यूजर्स इन फीचर्स को इस्तेमाल कर रहे हैं उनके बीच ये फीचर्स काफी लोकप्रिय हैं. ये फीचर्स यूजर के एक्सपीरियंस को बढ़ा देते हैं. यहां हम आपको ऐसे ही पांच फीचर्स की जानकारी दे रहे हैं जो WhatsApp अगर अपने प्लेटफॉर्म में जोड़ता है तो यूजर एक्सपीरियंस को दोगुना कर सकते हैं. आइये जानते है पूरी जानकारी विस्तार से 

flipkart की सेल कल से होगी शुरू, इन स्मार्टफोन पर मिलेगी भारी छूट

दूसरे यूजर्स के सामने Android invisible mode के तहत यूजर्स खुद को इनविजिबल कर सकते है. फिलहाल WhatsApp यूजर्स अपना लास्ट सीन छुपा सकते हैं. साथ ही रीड रिसिपेन्ट्स को भी डिसेबल कर सकते हैं. इससे यूजर्स किसी से भी ब्लू टिक छुपा सकते हैं. हालांकि, जब यूजर्स Online होते हैं तो वो इसे छुपा नहीं सकते हैं. जबकि Telegram और Messenger यूजर्स इसे छुपा सकते हैं.

ये बातें आप पापा से स्मार्टफोन के बारे मे बार-बार पूछते है.

Automated “away” responses पिछले काफी समय से ईमेल क्लाइंट्स एक विकल्प उपलब्ध करा रहा है जिसमें ऑटोमेटेड away विकल्प उपलब्ध है. इस फीचर के तहत यूजर्स अगर छुट्टी पर होते हैं तो वो किसी भी मेल का ऑटोमेटेड away रिस्पॉन्स सेट कर सकते हैं. अगर WhatsApp में ऑटो-रिस्पॉन्स का यह विकल्प मौजूद होता तो यूजर अगर मैसेज का जवाब देने के लिए उपलब्ध नहीं हैं तो वो ऑटोमेटेड रिस्पॉन्स देकर बता सकते हैं.

अगर WhatsApp पर आपने किया ये काम तो, होगी कड़ी कानूनी कारवाई

एक ऐसा फीचर Blocking screenshots Snapchat में उपलब्ध है जो यूजर्स को किसी के वीडियो या फोटो का स्क्रीनशॉट लेने से रोकता है. WhatsApp मैसेजेज का कोई भी स्क्रीनशॉट ले सकता है. अगर आपका अकाउंट किसी गलत हाथ में लग जाता है तो इसका गलत इस्तेमाल भी हो सकता है. अगर WhatsApp पर भी Snapchat का स्क्रीन ब्लॉकिंग तकनीक दी जाती है ते यूजर्स के प्राइवेट चैट्स और भी सुरक्षित हो जाएंगे.

Redmi K20 Pro का टीज़र हुआ रिलीज़, शाओमी ने इस स्मार्टफोन कंपनी की ली चुटकी

अगर सेल्फ-डिस्ट्रक्टिंग मैसेज फीचर पर दिया जाए तो यूजर्स के लिए अच्छा साबित होगा. आपको बता दें कि Telegram मे यह फीचर उपलब्ध कराया जा रहा है. यह इस ऐप का एक मुख्य फीचर साबित हुआ है. इस फीचर के तहत यूजर किसी भी मैसेज को एक समयसीमा के बाद डिलीट करने के लिए सेट कर सकते हैं. इससे अगर कोई अहम मैसेज भेजा जाता है तो लॉन्ग-टर्म में उसके गलत इस्तेमाल न होने के लिए उसे डिलीट करने के लिए सेट कर दिया जाता है.

Shot on OnePlus से लीक हो रही थी ये जानकारी

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि Birthday notifications Facebook अपने यूजर्स को बर्थडे नोटिफिकेशन भेजता है. लेकिन WhatsApp पर फिलहाल कोई ऐसी सुविधा उपलब्ध नहीं है. कई बार यूजर्स अपने दोस्तों का जन्मदिन भूल जाते हैं ऐसे में यह फीचर यूजर्स के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है.

भारत का सुपरकंप्यूटर होगा पॉवरफुल, डेढ़ दिन में काम करने की है क्षमता

विटारा ब्रेज़ा पर मिल रहा अब तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट, जल्दी कीजिए

सुंदर पिचाई ने दी कड़ी प्रतिक्रिया, न किया जाए टेक कंपनियों को बेवजह परेशान

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -