नई दिल्ली : जिसके पास स्मार्टफोन है वो सभी लोग लगभग व्हाट्सएप्प तो चलाते ही होंगे | औए व्हाट्सएप्प सभी की पर्सनल जानकारियो का अड्डा भी बना हुआ है | कई बार लोग व्हाट्सअप से चैट ,विडियो , फोटो आदि डिलीट कर के ये समझते है की किसी को पता नहीं चलेगा | लेकिन ऐसा नहीं है हम आपको बताते है कैसे आप चेक कर सकते है ये सब |
आप सबसे पहले व्हाट्सएप की सेटिंग पर जाएं और स्टोरेज यूजेज पर क्लिक करें इसके बाद आपके सामने कई सारी जानकारियां खुलकर आ जाएंगी और कन्वर्शेशन हिस्ट्री भी अा जाएगी कुल मैसेज की संख्या को स्क्रीन के टॉप पर देखा जा सकता है और प्रत्येक के साथ की गई चैट की कुल संख्या को भी कॉन्टेक्ट नेम या नम्बर पर देखा जा सकता है। कॉन्टेक्ट पर टैप करने पर पता चल जाएगा कि आपकी उस व्यक्ति के साथ कितनी बात हुई है। साथ ही मैसेज, ऑडियो, वीडियो, इमेज और लोकेशन व डॉक्यूमेंट की संख्याओं का पता भी चल जाएगा।