दुनिया की सबसे बड़ी दिग्गज इंसटैंट मैसेजिंग एप्प व्हाट्सएप्प लगातार अपने यूजर्स के लिए नए नए फीचर लेकर आती रहती है. इंसटैंट मैसेजिंग एप्प व्हाट्सएप्प का इस्तेमाल मेसेंजर के अलावा वॉइस कालिंग और विडियो कालिंग में भी किया जाता है, वही इसमें सुरक्षा को लेकर नया फीचर जोड़ा गया है. जिससे यूज़र्स अपने अकॉउंट को और सुरक्षित बना सकते है. व्हाट्सएप्प ने नया टू स्टैप वेरिफिकेशन फीचर पेश किया है. जिसे आप इस्तेमाल कर सकते हो. किन्तु हाल में इस फीचर्स से जुडी कुछ खामिया सामने आयी है.
व्हाट्सएप्प ने टू स्टैप वेरिफिकेशन फीचर को आईओएस, एंड्रॉयड व विंडोज फोन प्लैटफॉर्म के लिए जारी किया था. इससे पहले इसे पिछले साल नवंबर के महीने में बीटा वर्जन के लिए पेश किया जा चूका है. जो यूज़र्स की सुरक्षा को लेकर बहुत ही अच्छा बताया गया है. किन्तु इसमें टू-स्टेप वेरिफिकेशन के लिए आपको अपने व्हाट्सएप्प अकाउंट में ई-मेल ऐड्रेस जोड़ना पड़ता है. किन्तु फिर भी आप पासवर्ड भूल गए और ई-मेल बैक-अप स्पेसिफाई नहीं किया, तो 7 दिन तक व्हाट्सएप्प बंद हो सकता है.
इसके साथ ही इसमें आपकी इम्पॉर्टेन्ट चेत भी समय डिलीट हो सकती है. जिसमे आप अपना नंबर बिना पासकोड के 30 दिन बाद रीवेरिफाई करते हैं, तो आपका अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट हो जाएगा. इसके साथ ही अन्य ऐसी बाते सामने आयी है, जिसके कारण टू स्टैप वेरिफिकेशन फीचर सही साबित नही होता है. और यह आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है.
WhatsApp स्टेटस पर भी कर सकेंगे रिप्लाय, जल्दी आने वाला है यह फीचर
Alert: प्ले स्टोर पर पाए गए Fake फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्ट्राग्राम एप