दुनिया के सबसे पॉपुलर मेसेजिंग एप व्हाट्सऐप ने हिंदुस्तान में अपने 20 करोड़ यूजर्स को पेमेंट सर्विस देने के लिए इंडियन रिजर्व बैंक (आरबीआई) से इजाजत की मांग की है. इसके लिए व्हाट्सऐप प्रमुख क्रिस डेनियल ने भारतीय रिजर्व बैंक गवर्नर उर्जित पटेल को लेटर भी लिखा है.
प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स छे मुताबिक़, व्हाट्सप्प भारतीय यूजर्स को यह सुविधा प्राप्त करने के लिए गत दो वर्षों से गवर्नमेंट से वार्ता कर रहा है. साथ ही खबर यह भी है कि मैसेजिंग ऐप कई महीनों से दस लाख यूजर्स के साथ नए फीचर का परीक्षण भी कर रहा है .
फ़िलहाल व्हाट्सप्प की और से कुछ नहीं कहा गया है. कंपनी को इसे पूरी तरह लांच करने के लिए नियामक की मंजूरी का इंतजार है. बता दें कि डेनियल ने 5 नवंबर को लिखे लेटर में कहा, 'मैं व्हाट्सऐप पर भीम-यूपीआई के जरिये भुगतान लेनदेन सेवा हिंदुस्तान के सभी यूजर्स तक पहुंचाने के लिए मंजूरी की अपील करता हूं . हमें उपयोगी व सुरक्षित सर्विस के लिए डिजिटल सशक्तीकरण व वित्तीय समावेशन से हिंदुस्तानियों का ज़िंदगी बेहतर बनाने का मौका दें. इतना हे नहीं इस मसले पर व्हाट्सऐप के साझेदार बैंकों ने भी औपचारिक मंजूरी के लिए RBI से अपील की है.
आख़िरकार फाइनल हुई Moto G7 Power की लॉन्चिंग डेट, इस दिन मचाएगा धूम ?
आखिर क्यों 40 फीसदी लोगों ने कहा-बंद करों Whatsapp ?
सावधान : TikTok और BIGO LIVE जैसे एप्स के यूजर हो जाएं सावधान, आ सकते हैं संकट के बादल
VIVO ने दो दमदार फ़ोन की कीमत में की कटौती, अब चुटकियों में खरीद लेंगे आप