नई दिल्ली: गिलहरी दिखने में कितनी प्यारी लगती है, कई लोगों ने कैमरों से इसकी कई सारी क्यूट फोटोज खींची है। लेकिन गिलहरी होती बड़ी खतरनाक है, जब अपने पर बात आ जाए तो वो किसी से भी लड़ जाती है। जिस सांप का नाम सुनते ही हम सब के रोंगटे खड़े हो जाते हैं, उससे लोहा लेती एक गिलहरी का वीडियो सामने आया है. जिसे देखकर एक पल को आप भी दंग रह जाएंगे.
वायरल वीडियो में आप देख सकते है कि एक जहरीले सांप ने एक छोटी सी गिलहरी पर हमला करने की गलती कर दी, जिसके बाद गिलहरी ने अपनी चुस्ती-फुर्ती और चालाकी से सांप को ऐसा सबक सिखाया की सांप के भी होश उड़ गए. इस वीडियो को ट्विटर पर Life and nature नाम के पेज पर पोस्ट किया गया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक सांप शिकार के लिए यहां-वहां भटक रहा है, तभी एक गिलहरी उसके सामने आ जाती है और वह उसे शिकार बनाने का प्रयास करता है. किन्तु सांप के हमले के गिलहरी बड़ी हिम्मते के साथ सांप का सामना करती है.
There are battles we don't know about.
— Life and nature (@afaf66551) September 2, 2021
pic.twitter.com/M1HhpKUlD6
सांप जैसे ही गिलहरी पर हमला करने के लिए अपना फन मारता है, इसी दौरान गिलहरी अपनी चपलता से उसके फन को पकड़ लेती है और उसके फन को अपने मुंह से कुतरने लगती है. वहीं, वीडियो में सांप अपनी जान बचाने के लिए बुरी तरह से तड़पता दिखाई दे रहा है. इस वीडियो में गिलहरी की हिम्मत को सोशल मीडिया पर काफी पंसद किया जा रहा है.
टाइट जीन्स पहनना लड़की को पड़ा महंगा, आई ICU में भर्ती होने की नौबत
Video: कबाड़ में खरीदी गई ATM मशीन ने लड़कों को रातों-रात बना दिया लखपति, जानिए कैसे
प्लास्टिक की बोतल में फंस गया युवक का प्राइवेट पार्ट, 2 माह तक ऐसे ही घुमा, जब सड़न शुरू हुई तो...