DFO ने हटाया तो रेंजर ने पूरे शहर में लगवा दिए पोस्टर, गिरफ्तार हुए 3 आरोपी

DFO ने हटाया तो रेंजर ने पूरे शहर में लगवा दिए पोस्टर, गिरफ्तार हुए 3 आरोपी
Share:

शिवपुरी: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है यहाँ सोमवार को कोतवाली पुलिस ने वन विभाग के DFO सुधांशु यादव के शहर भर में पोस्टर लगाने के मामले में 3 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ में बताया कि DFO के पोस्टर लगाने के लिए रेंजर कृतिका शुक्ला ने कहा था. कृतिका शुक्ला चार्ज छीने जाने से सुधांशु यादव से नाराज थीं. सुधांशु ने कृतिका से चार्ज लेकर श्रुति राठौर को दे दिया था, जिससे खफा होकर कृतिका शुक्ला ने उनकी छवि को धूमिल करने की कोशिश की.

पिछले 8 जून को कोतवाली पुलिस को कार्यवाहक वनपाल वन परिक्षेत्र शिवपुरी ने बताया था कि DFO सुधांशु यादव की छवि धूमिल करने के लिए जिले के विभिन्न स्थानों जैसे विवेकानंद टोलटेक्श, वाणगंगा, करबला, दो बत्ती, फोरेस्ट रेंज के भदैया कुंड क्षेत्र में अज्ञात शख्स द्वारा पोस्टर लगाए गए हैं, जिसमें वन मण्डलाधिकारी के खिलाफ अमर्यादित शब्दों एवं अनर्गल टिप्पणियां लिखी गई हैं. कोतवाली पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की तहकीकात आरम्भ कर दी. SP अमन सिंह राठौड़ ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा शहर में लगे CCTV कैमरे चेक किए गए, जिसमें से करबला एवं ITI तिराहे के CCTV फुटेज खांगले तो उसमें घटना करने वाले तीन दिखाई दिए, जो जगह-जगह पोस्टर चिपका रहे थे. 3 लोगों में से दो की पहचान शौकत अली (वन रक्षक) एवं प्रभुदयाल शर्मा (वन रक्षक) शिवपुरी के तौर पर हुई. दोनों अपराधियों से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि रेंजर कृतिका शुक्ला द्वारा दिए गए पोस्टरों को इन्होंने शहर में चिपकाया था. 

पोस्टर चिपकाने के लिए एक अन्य साथी रमेश शर्मा निवासी पुरानी शिवपुरी भी इनके साथ रहा. SP अमन सिंह राठौड़ ने बताया कि रेंजर कृतिका शुक्ला को पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया गया, किन्तु वह फरार हैं. उनकी तलाश जारी है. पूछताछ में तीनों अपराधियों ने बताया कि रेंजर कृतिका शुक्ला ने DFO सुधांशु यादव का ट्रांसफर करवाने एवं बदनामी करने के आशय से इस प्रकार के पोस्टर शहर में लगवाए थे. वहीं मामले को लेकर DFO सुधांशु यादव ने बताया कि रेंजर कृतिका शुक्ला कोलारस रेंज में तैनात थीं. काम में लापरवाहियों की वजह से उन्हें सस्पेंड किया गया था. साथ ही विभागीय जांच भी उनके विरुद्ध चल रही है. रेंजर कृतिका शुक्ला को कोलारस से हटा कर उनके स्थान पर रेंजर श्रुति राठौर को तैनात किया गया था. तभी से वह निरंतर मनगंढ़त आरोप लगा रही हैं. पहले भी कई बार उनके द्वारा बदनाम करने का प्रयास किया गया है.

पहली बार अल्पसंख्यक मामलों का मंत्री बना कोई बौद्ध, मोदी सरकार ने किरेन रिजिजू को सौंपा विभाग

'बच्चों पर भूत-प्रेत का साया, चली जाएगी जान…', बोलकर तांत्रिक ने डॉक्टर दंपत्ति से ठगे 51 तोला सोना और 31 लाख रुपए

MP से सामने आई 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' जैसी घटना, टॉयलेट नहीं होने पर मायके लौटी प्रदीप मिश्रा की पत्नी

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -