बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मरने के बाद नेपोटिज्म की बहस खड़ी कर गए हैं. इस समय सभी नेपोटिज्म को लेकर बातें कर रहे हैं. हर जगह नेपोटिज्म के बारे में बातें हो रहीं हैं. इस समय सबसे अधिक जो चर्चाओं में हैं वह हैं कंगना रनौत. वह इस समय लगातार कई ऐसी कहानियां बता रहीं हैं जो लोगों को हैरान कर रहीं हैं. ऐसे में वह कई बॉलीवुड की दिग्गज हस्तियों को लेकर अपने विचार रख रही हैं. अब इसी बीच अभिनेता, लेखक कादर खान का एक पुराना वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
Kadar Khan Lost films for not Calling Amitabh Bachchan "SIR JI" REALLY IT IS #BollywoodMafia. pic.twitter.com/Wkf9ICmeZK
— Samarth Patil (@SamarthDPatil) July 19, 2020
जी दरअसल इस वीडियो में वह खुद को फिल्मों से बाहर किए जाने के बारे में बता रहे हैं. आप देख सकते हैं इस वीडियो में उन्होंने कहा है कि, 'फिल्म 'खुदा गवाह' के वक्त सेट पर एक बार अमिताभ बच्चन को 'सर जी' न कहने की वजह से उनके हाथ से कई फिल्में निकल गईं.' जी हाँ, उन्होंने कहा, 'वो तो हमेशा अमिताभ को अमित जी कहते हैं.' वहीं इस वीडियो में कादर कहते हैं कि 'अपने दोस्त को सर जी कहने में वो बहुत सहज नहीं थे. लेकिन न करने के चलते उनके हाथ से कई फिल्में निकल गईं.'
इसी के साथ अब उनके इस वीडियो को लोग जमकर पसंद कर रहे हैं. इस समय लोग कादर खान के बारे में भी बातें कर रहे हैं. वैसे कादर खान के इस वीडियो को देखने के बाद अब लोग बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन की भी बुराई करने लगे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि अमिताभ बच्चन जैसे बड़े कलाकार को इस तरह की चीजें करनी की जरूरत नहीं थी. वैसे आप जानते ही होंगे कादर इंडस्ट्री के बेहतरीन अभिनेता रहे हैं. उन्होंने कई बेहतरीन फ़िल्में की और कई दमदार डायलॉग भी लिखे थे.
फिल्म 'Phone Bhoot' में नजर आएँगे ईशान, सिद्धांत और कैटरीना, सामने आया पहला लुक
सुशांत के लिए कंगना को लड़ते देख एक्स-लवर ने कहा 'साहसी'
इस तस्वीर को शेयर कर प्रियंका ने खुद को बताया 'दुनिया की सबसे भाग्यशाली लड़की'