अक्सर देखा है हमने कि हमारे पेरेंट्स हमे हमेशा ही पडोसी के बेटे से या फिर अपने रिलेटिव से कम्पेयर किया करते हैं. जिसे हर कोई चीड़ जाता है, और चिड़े भी क्यों ना, आखिर उसकी भी अपनी इज़्ज़त है जिसे वो अपने लेवल पर रखता है. लेकिन हमारे पेरेंट्स हमे आस पड़ोसी के बच्चों से नाप कर हमे और भी परेशान कर देते हैं.
अगर हमारे पेरेंट्स हमे अच्छा भी समझे ना तो बची हुई कसार पडोसी आ कर पूरी कर देते हैं. जी हाँ, आपके यहां भी आते होंगे पडोसी जो अपने बच्चों की अच्छे की इतनी गिनती कर देते हैं जिससे हम सुन सुन कर थक जाते हैं. जैसे ही हम उनकी अच्छे सुनना शुरू करते हैं वैसे ही हमारे मन में ऐसे ऐसे इमोशन आते हैं जिन्हे हम बोल नहीं पाते.
बोलना तो हमे अच्छा ही पड़ता है लेकिन मन के इमोशन बाहर आ ही नहीं पाते. तो आज हम आपको बताते हैं ScoopWhoop के इस वीडियो के ज़रिये कि मन में क्या क्या आता है जब पडोसी आ कर हमारे पेरेंट्स को भड़का कर चला जाता है. आइये देखते हैं ये वीडियो जो वाकई मज़ेदार है.
Video : जब आपकी परीक्षा हो पास, और आपको देखना हो क्रिकेट मैच तो देखिये क्या होता है
अक्सर लड़कियों को सुननी पड़ती हैं ये बातें, जब वो गाड़ी लेकर निकलती हैं रोड पर
आजकल के यूथ्स फेसबुक और स्नैपचैट का ऐसा ही करते हैं इस्तेमाल