बॉलीवुड की हसीन अदाकारा श्रीदेवी ने यूं तो कई हिंदी मूवीज में काम किया है लेकिन उसी के साथ-साथ उन्होंने कई रीजनल सिनेमा में भी अपने अभिनय का लोहा मनवाया है. श्रीदेवी ने तमिल फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत के साथ फिल्मों में साथ अभिनय किया है और इंडस्ट्री को काफी बड़ी हिट फिल्में दी हैं. रजनी ने यूं तो कई फिल्मों में काम किया है लेकिन उनकी एक फिल्म '16 Vayathinale' है, जो उन्हें हमेशा याद रहेगी.
इस फिल्म के एक सीन में श्रीदेवी को रजनीकांत के ऊपर थूकना था, लेकिन कई रीटेक के बाद भी सीन परफेक्ट नहीं हो पा रहा था. ऐसे में रजनीकांत खुद श्रीदेवी के पास गए और उनसे कहा कि, "आप आगे आओ और रियल में मुझ पर थूको, तभी सीन में परफेक्शन आएगा."
तमिल मूवी 'मूंडरू मुडिचू' (1976) में श्रीदेवी ने रजनीकांत की सौतेली मां का रोल किया था. उस वक्त श्रीदेवी की उम्र 13 साल जबकि रजनीकांत की 26 साल थी. श्रीदेवी ने रजनीकांत के साथ कई हिंदी फिल्मों में काम किया. इनमें जुल्म की जंजीर (1984), आज का दादा (1985), महागुरू (1985), भगवान दादा (1986), जॉनी उस्ताद (1987), गैर कानूनी (1989), चालबाज (1989), फरिश्ते (1991) और चोर के घर चोरनी (1992) जैसी फिल्में शामिल हैं.
साउथ की यह फिल्में भी रही श्रीदेवी-रजनीकांत के रोमांस की गवाह :
मूनरू मुडिचू (1976), 16 Vayathinale (1977), प्रिया (1978), थैइलामल नन्निलाइ (1979), धर्मायुथम (1979), राम रॉबर्ट रहीम (1980), जॉनी (1980), रनुवा वीरन (1981), थनिकट्टू राजा (1982), पोक्किरी राजा (1982), अदुथा वारिसू (1983), नान अदिमई इल्लई (1986).
बॉलीवुड और हॉलीवुड से जुडी चटपटी और मज़ेदार खबरे, फ़िल्मी स्टार की जिन्दगी से जुडी बातें, आपकी पसंदीदा सेलेब्रिटी की फ़ोटो, विडियो और खबरे पढ़े न्यूज़ ट्रैक पर
फिर दिखाया श्रीदेवी ने अपनी खूबसूरती का जलवा
रजनीकांत ने तय की राजनीतिक पारी की समयसीमा
हिंदू और मुस्लिम समुदायों के बीच शांति रखना चाहता हूँ- गोविंद नामदेव