आज के टेक्नोलॉजी के दौर में बच्चों को अच्छी परवरिश देना किसी चेलेंज से कम नहीं हैं. ऐसा होता हैं कि बच्चे कम उम्र में गुस्सा करने लगते हैं और हम उन्हें रोकने के लिए उन पर चिल्ला देते हैं. इससे समस्या कम नहीं होती बल्कि बढ़ जाती हैं. यदि आपका बच्चा भी इन दिनों गुस्सा करने लग गया हैं तो सबसे पहले बच्चे से प्यार से बात करे, उसके इस तरह परेशान रहने का कारण जाने.
उसकी समस्या जानने के बाद उसे दूर करने की कोशिश करे. कॉम्पिटिशन के इस दौर में बच्चो पर दबाव बढ़ रहा हैं जिस कारण उन्हें गुस्सा आ जाता हैं. कई बार बच्चा अकेलेपन के कारण भी गुस्सा करने लगता हैं. कई बार बच्चे ध्यान खींचने के लिए गुस्सा करते हैं, इस तरह के हथकंडे वह आपका अटेंशन पाने के लिए भी करते हैं. इसलिए बच्चों को इग्नोर न करे.
उसकी हर बात सुने. याद रखे, बच्चा आपसे ही सीखता हैं इसलिए आप घर में एग्रेसिव व्यवहार न अपनाए. बच्चो को दोस्तों और परिवार के सामने न डांटे, इससे सिर्फ स्थिति बिगड़ेगी. हालात और ज्यादा बिगड़े इससे बेहतर हैं कि बच्चे के साथ अधिक से अधिक समय गुजारे. इससे उसमे अकेलापन और असुरक्षा की भावना कम होगी.
ये भी पढ़े
इस तरह जाने, पार्टनर धोखा दे रहा है
गर्लफ्रेंड को लेकर न करें ये भूल
गर्लफ्रेंड बनाने से पहले देख ले लड़की में ये बातें