फोटोग्राफर कई तरीके की तस्वीरे क्लिक करते है। कभी कभी बहुत दूर दूर जाकर कई तस्वीरे क्लिक करते है तो कभी कभी उन्हें इन तस्वीरों के लिए जंगल भी जाना पड़ता है। ऐसे में एक फोटोग्राफर ने एक बहुत ही खतरनाक मगरमच्छ की तस्वीर अपने कैमरे में कैद की है उसने मगरमच्छ की पूरी फैमिली की तस्वीरे अपने कैमरे में क्लिक की है।
ये तस्वीरे काफी अच्छी है। हालांकि ये उसकी फैमिली की वतस्विरे नहीं है बल्कि उसके ऊपर मेंढक चढ़कर बैठ गए है,लेकिन लग तो ऐसे ही रहा है की ये उसकी फैमिली है। यह इंडोनेशिया के खारे पानी में रहने वाले मगरमच्छ की है जोकि 70 साल तक जीवित रहते है।
ये काफी विशाल होते है अगर इनके पास कोई चला जाए तो उसका बच कर आना काफी मुश्किल होता है। ये मगरमच्छ काफी लंबे होते है इनकी लंबाई 6 मीटर होती है। वैसे ये तस्वीरे क्लिक करने वाले फोटोग्राफर का नाम टैंटो येनसेन है। आप भी देखिए तस्वीरे।
लताविया में मिलेगी आपको खूबसूरती की एक अलग ही मिसाल
ऐसी होती है अंडर वाटर प्रेगनेंसी फोटोशूट की तस्वीरें
जब जानवर क्लिक करवाते है अपनी फैमिली के साथ फोटो, तो तस्वीरे कुछ ऐसी आती है