Q-ग्वालियर के किले का निर्माण किस शासक ने करवाया था ?
Ans-सूरज सेन
Q-ब्रेडरी नामक जाति का बारहसिंगा केवल एक ही राष्ट्रीय उद्यान मे पाया जाता है?
Ans-कान्हा किसली
Q-मध्यप्रदेश में भिलाव वन उपज कहां से एकत्रित की जाती हैं ?
Ans-छिन्दवाड़ा
Q-चन्द्रगुप्त द्वितीय की राजधानी कहां पर थी ?
Ans-उज्जयिनी
Q-बान्धवगढ राष्ट्रीय उद्यान पूर्व मे शहडोल जिले मे आता था अब किस जिले में आता है?
Ans-उमरिया
Q-मध्यप्रदेश में "संजीवनी संस्थान" कहां स्थित हैं ?
Ans-भोपाल
Q-किस जनजाति का मूल निवास कोटा(राजस्थान) और गुना(मध्यप्रदेश) तक का क्षेत्र हैं ?
Ans-सहरिया
Q-मध्यप्रदेश में कपड़ो का शहर कहा जाता हैं ?
Ans-इन्दौर
Q-कौनसा नगर ताम्रपाषाणयुगीन मालवा संस्कृति का प्रमुख केन्द्र था ?
Ans-नवदाटोली
Q-राज्य में 11वीं पंचवर्षीय योजना में सर्वाधिक बजट किस क्षेत्र में दिया गया हैं ?
Ans-सामाजिक सेवाएं
Q-1956 ई. में मध्यप्रदेश का कौनसा क्षेत्र महाराष्ट्र मे मिला दिया गया ?
Ans-विदर्भ
Q-मध्यप्रदेश में 1857 की क्रांति का विद्रोह सर्वप्रथम कहा हुआ था ?
Ans-बानपुर और सागर
Q-धार के दुर्ग का पुनर्निमाण किस मुस्लिम शासक ने करवाया था?
Ans-मुहम्मद तुगलक
Q-मध्यभारत के पठार का प्रमुख चीनी कारखाना डबरा किस जिले मे है?
Ans-ग्वालियर
Q-मध्यप्रदेश का कौनसा संभाग क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा हैं ?
Ans-जबलपुर संभाग
Q-मध्यप्रदेश राज्य में कितने प्रतिशत सिंचाई तालाबों द्वारा होती हैं ?
Ans-23 प्रतिशत
Q-झाबुआ में मंहगाई विरोधी आन्दोलन कब चलाया गया था ?
Ans-1935
Q-कपिलधारा व दुग्धधारा जलप्रपात किस जिले मे है?
Ans-अनुपपुर
इन छोटे छोटे प्रश्नों के साथ पूरी करें अपनी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी
'कहीं आप भी तो नहीं कर रहे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी तो इन प्रश्नों को न भूलें'
इन प्रश्नों के साथ आज ही पूरी करें अपनी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी