जनरल नॉलेज का ज्ञान छात्रों के लिए सरकारी परीक्षाओं का मार्ग सरल बना देता है. वही सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए यह लेख उपयोगी हो सकता है. इस लेख के जरिए आज हम आपको भारत भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्नो की जानकारी दें रहे हैं. जो आपको सरकारी परीक्षाओं में सहायता कर सकते हैं. ऐसे प्रश्न आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाने में सहायता कर सकते हैं.
सवाल 1 - हवाई जहाज के टायर में कौन सी गैस भरी जाती है?
जवाब 1 - नाइट्रोजन का उपयोग हवाई जहाज के टायर भरने के लिए किया जाता है. नाइट्रोजन एक न जलने योग्य गैस है इसलिए इससे आग नहीं लगती है, क्योंकि इस गैस के द्वारा आग नहीं लगती है और यह पहिए में आग लगने से रोकने में मदद करती है.
सवाल 2 - भारत के किस शहर में सबसे ज्यादा कार हैं?
जवाब 2 - दिल्ली में सबसे ज्यादा कार हैं.
सवाल 3 - भारत में पहली बार IAS की परीक्षा कब हुई थी?
जवाब 3 - 26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान लागू हुआ. उसी साल UPSC की पहली परीक्षा हुई. ICS तब IAS हुई थी, नतीजा 1951 में आया. मद्रास के एन कृष्णन यूपीएससी में टॉप कर भारत के पहले आईएएस बने.
सवाल 4 - किस जानवर का खून काले रंग का होता है?
जवाब 4 - काला खून, काली हड्डियां, काला मांस एवं काले ही पंख कड़कनाथ मुर्गे की खासियत है. स्थानीय भाषा में कड़कनाथ को कालमासी भी कहा जाता है, क्योंकि इसका मांस काला होता है.
सवाल 5 - कौन सा फल पकने में दो साल का वक्त लगता है?
जवाब 5 - अनानास को पकने में दो साल का वक्त लगता है.
सवाल- 6. रोलेट एक्ट को किस वर्ष में लागू किया गया था?
जवाब: साल 1919 में रोलेट एक्ट लागू किया गया था.
सवाल- 7. महाराणा प्रताप 'बुलबुल' किसे कहते थे?
जवाब: महाराणा प्रताप अपने घोड़े को इस नाम से बुलाते थे.
सवाल- 8. अमेरिका के मशहूर बॉक्सर इवांडर होलीफील्ड को किस नाम से जाना जाता है?
जवाब: इवांडर 'द रियल डील' के नाम से फेमस हैं.
सवाल- 9. सिंधु घाटी सभ्यता का बंदरगाह कहां पर था?
जवाब: सिंधु घाटी सभ्यता का बंदरगाह लोथल में है.
सवाल- 10. जैन धर्म में महावीर को क्या माना जाता है?
जवाब: जैन धर्म में महावीर को वास्तविक संस्थापक माना जाता है.
हैरतंअगेज! भोपाल में करोड़पति निकला स्टोर कीपर, देखकर दंग रह गई लोकायुक्त की टीम
जानिए क्या है आदिवासी दिवस का इतिहास?
किरीट सोमैया से बोले अनिल परब- 'माफी मांगें या 100 करोड़ का हर्जाना दें'