मध्यप्रदेश झील प्राधिकरण की स्थापना कब की गई थी?

मध्यप्रदेश झील प्राधिकरण की स्थापना कब की गई थी?
Share:

Q-म.प्र. जनसंख्या स्थिरीकरण दिवस कब मनाया जाता है ?
11 मई

Q-2011 की जनगणना मध्यप्रदेश की कौन सी जनगणना थी ?
मध्यप्रदेश की छठी जनगणना एवं देश की पन्द्रहवी जनगणना थी।

Q-2011 की जनगणना के अनुसार मध्यप्रदेश के  इंदौर संभाग की जनसंख्या वृद्धि दर कितनी थी ?
26.3 प्रतिशत

Q-बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान कितनी पहाडि़यों से घिरा हुआ है ?
32

Q-मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा अभ्यारण कौन सा है ?
नौरादेही सागर (1194.70 वर्ग किमी)

Q-मध्यप्रदेश में रेप्टाइल पार्क कहां पर स्थित है ?
पन्ना

Q-कान्हा किसली मंडला को कब प्रोजेक्ट टाइगर में शामिल किया गया ?
1973 

Q-मध्यप्रदेश का रीवा जिला किस लिए प्रसिद्ध है ?
सफेद बाघ

Q-मध्यप्रदेश को 1956 को पूर्व किस नाम से जाना जाता था ?
मध्यभारत

Q-1998 में एम.एम. सिंहदेव समिति की सिफारिश पर कितने जिले गठित हुये थे?
6 जिले

Q-मध्यप्रदेश के किस पठार को गेहूं की डलिया के नाम से जाना जाता है ?
मालवा का पठार

Q-बुंदेलखण्ड की सर्वोच्च चोटी कौन सी है ?
सिद्धबाबा चोटी (1172 मीटर)

Q-कर्क रेखा मध्यप्रदेश के कितने जिलों से होकर गुजरती है ?
14 जिलों

Q-जलवायु के आधार पर मध्यप्रदेश को कितने भागों में बांटा गया है?
चार

Q-वर्षा की दृष्टि से म.प्र. को कितने भागों में बांटा गया है ?
तीन

Q-मध्यप्रदेश के सर्वाधिक भू-भाग में कौन सी मिट्टी पाई जाती है ?
काली मिट्टी

Q-सर्वाधिक उपजाऊ मिट्टी कौन सी होती है ?
जलोढ़ मिट्टी

Q-मालवा की गंगा के नाम से किसी नदी को जानते हैं?
क्षिप्रा नदी

Q-मध्यप्रदेश की जीवनरेखा किसी नदी को कहते हैं ?
नर्मदा नदी

Q-ओरछा किस नदी के किनारे बसा है ?
बेतवा नदी

Q-केन नदी किस नदी में जाकर मिलती है ?
यमुना नदी

Q-चचाई जल प्रपात किस नदी पर है ?
बीहड़ नदी रीवा जिला में

Q-टोंस नदी का प्राचीन नाम क्या है?
तमसा

Q-जल संसाधन विभाग की स्थापना कब हुई थी ?
1956

Q-गांधी सागर बांध किस नदी पर बनाया गया है?
चंबल नदी

Q-बाणसागर बांध किस नदी पर बनाया गया है ?
सोन नदी

Q-बाणसागर परियोजना किन-किन राज्यों के मध्य है ?
मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश एवं बिहार

Q-वनों का राष्ट्रीयकरण सर्वप्रथम कब हुआ था?
1970

Q-मध्यप्रदेश में सामाजिक वानिकी योजना कब प्रारंभ हुई थी?
1976

Q-भारतीय वन अनुसंधान संस्थान कहां पर है?
जबलपुर

Q-मध्यप्रदेश झील प्राधिकरण की स्थापना कब की गई थी?
2004

Q-रानीखेत क्या है ?
यह पक्षियों (मुर्गियों) में होने वाला जानलेवा रोग है

लोक सेवा आयेाग का गठन संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत किया गया है ?

मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय का मुख्यालय कहां है?

मध्य प्रदेश के विधि पुरुष किसे कहा जाता है ?

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -