नई दिल्ली: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पीएम नरेंद्र मोदी को फोन करके उनके साथ कई मुद्दों पर चर्चा की है. राष्ट्रपति पुतिन ने पीएम मोदी से वैगनर ग्रुप (प्राइवेट आर्मी) की बगावत और यूक्रेन से जारी युद्ध को लेकर चर्चा की है. इसके साथ ही पुतिन ने रूस के कदमों पर भी पीएम मोदी को अवगत कराया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुतिन ने प्रधानमंत्री मोदी को फोन कर यूक्रेन के आसपास की स्थिति और वैगनर ग्रुप की बगावत के बाद उत्पन्न हुए हालात के संबंध में चर्चा की. पुतिन ने पीएम मोदी को बताया कि उन्होंने किस तरह मॉस्को ने वैगनर के विद्रोह का समाधान किया और उसके लड़ाकों को मॉस्को कूच करने से रोका.
पीएम मोदी और पुतिन की इस बातचीत पर क्रेमलिन की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. क्रेमलिन ने कहा कि पीएम मोदी ने पुतिन को अपने अमेरिकी दौरे के बारे में भी जानकारी दी. इस दौरान पीएम मोदी ने यूक्रेन के साथ जारी जंग को लेकर पुतिन से पूछा कि दोनों देश में शांति कब आएगी. इस पर पुतिन ने कहा कि यूक्रेन शांति चाहता ही नहीं है. बता दें कि पुतिन ने पीएम मोदी को ऐसे समय पर फोन किया, जब उन्होंने पीएम मोदी को अपना ‘बड़ा दोस्त’ बताया. पुतिन ने मेक इन इंडिया की प्रशंसा करते हुए लिखा कि मेक इन इंडिया अभियान का देश की इकॉनमी पर बहुत गहरा असर हुआ है.
बता दें कि विगत शनिवार (30 जून) को रूस में वैगनर ग्रुप की बगावत के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने वैगनर के खिलाफ रूसी नेतृत्व की निर्णायक कार्रवाई के लिए पुतिन का समर्थन किया था. बड़ी बात यह है कि वैगनर की बगावत के एक सप्ताह के भीतर दोनों नेताओं के बीच बातचीत हुई है.
UCC पर कांग्रेस का समर्थन! इस मंत्री ने लिखा- लागू करने से कौन रोक रहा है, जय श्री राम
दर्दनाक हादसा: बुलढाणा में आग का गोला बन गई बस, जिन्दा जल गए 26 यात्री, 7 बुरी तरह झुलसे