प्रश्न -: राजा नल और रानी दमयंती का संबंध किस क्षेत्र से रहा है।
उत्तर. नरवर क्षेत्र ( शिवपुरी )
प्रश्न -: गणेश शंकर विद्यार्थी सम्मान किस क्षेत्र में प्रदान किया जाता है ?
उत्तर. पत्रकारिता के क्षेत्र में
प्रश्न -: ओरछा की स्थापना किसने और कब की थी ?
उत्तर. राजा रुद्रप्रताप ने 1531 में
प्रश्न -: मोगली लैंड कहां स्थित है ?
उत्तर. पेंच राष्ट्रीय उद्यान ( सिवनी )
प्रश्न -: जंगलों को जलाकर भील जनजाति द्वारा की जाने वाली कृषि क्या कहलाती है ?
उत्तर. चिमाता कृषि
प्रश्न -: तात्या टोपे स्मारक कहां स्थित है ?
उत्तर. शिवपुरी
प्रश्न -: मालनपुर औद्योगिक विकास क्षेत्र किस जिले में स्थित है ?
उत्तर. भिण्ड जिले में
प्रश्न -: चौंसठ योगिनी मंदिर कहां स्थित है ?
उत्तर. मितावली ( मुरैना )
प्रश्न -: चूलिया जल प्रपात किस नदी पर स्थित है ?
उत्तर. चंबल नदी पर
प्रश्न -: मध्य प्रदेश का पहला आदिवासी खेल विद्यालय कहां स्थित है ?
उत्तर. अलीराजपुर
प्रश्न -: खरबूजा महल कहां स्थित है ?
उत्तर. धार के किले में
प्रश्न -: मध्य प्रदेश के पहले आकाशवाणी केंद्र की स्थापना कहां और कब हुई थी ?
उत्तर. इंदौर में 22 मई 1955 को
प्रश्न -: देश की सबसे छोटी मस्जिद “ढाई सीढ़ी मस्जिद” कहां स्थित है ?
उत्तर. भोपाल
प्रश्न -: “किलों का मणि” किसे कहा जाता है ?
उत्तर. ग्वालियर के किले को
प्रश्न -: कछवाहा वंश कालीन ककनमठ मंदिर कहां स्थित है ?
उत्तर. सिहोनिया क्षेत्र में ( मुरैना जिला )
अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा का पहला आम चुनाव किस वर्ष आयोजित हुआ था?