प्रश्न- विद्युत पंप सेट द्वारा सर्वाधिक सिचाई म.प्र. के किस क्षेत्र में होती है ?
उत्तर- मालवा निमाड़ के मैदानी क्षेत्रों
प्रश्न- मध्य प्रदेश राज्य खनिज विकास निगम की स्थापना कब हुई थी ?
उत्तर- 19 जनवरी 1962
प्रश्न- मध्य प्रदेश में प्रथम खनिज नीति कब घोषित हुई थी ?
उत्तर- 1995
प्रश्न- मध्य प्रदेश में बांक्साइट का प्रथम खनन कब और कहां हुआ था ?
उत्तर- 1908 में कटनी
प्रश्न- मध्य प्रदेश की प्रथम औद्योगिक नीति कब बनी थी ?
उत्तर- 1972
प्रश्न- मनेरी औद्योगिक केन्द्र कहां पर है ?
उत्तर- मंडला
प्रश्न- मध्य प्रदेश माइनिंग कार्पोरेशन का मुख्यालय कहां पर है ?
उत्तर- भोपाल स्थापना वर्ष 1969
प्रश्न- इन्सुलेटिंग बनाने का कारखाना म.प्र. में कहां पर है ?
उत्तर- देवास
प्रश्न- मध्य प्रदेश की प्रथम अक्षय ऊर्जा नीति कब घोषित की गई ?
उत्तर- अक्षय ऊर्जा नीति 2006
प्रश्न- बायोमास से बिजली बनाने वाला देश का पहला गांव कौन सा है ?
उत्तर- कसई गांव (बैतूल म.प्र.)
प्रश्न- चांदेल प्रोजेक्ट की विद्युत उत्पादन क्षमता कितनी है?
उत्तर- 15 मेगावाट (खंडवा में इंदिरा सागर नहर पर )
प्रश्न- मध्य प्रदेश सरकार द्वारा संबल योजना कब लागु की गई ?
उत्तर- 3 जुलाई 2018
प्रश्न- वीरसिंहपुर जल विद्युत केन्द्र किस जिले में स्थित है ?
उत्तर- उमरिया
प्रश्न- भारतमाला परियोजना का सबंध किससे है ?
उत्तर- राष्ट्रीय राजमार्ग
प्रश्न- राष्ट्रीय राजमार्ग 59 मध्य प्रदेश में कहां से होकर गुजरता है ?
उत्तर- गुजरात सीमा समाप्त मध्यप्रदेश में झाबुआ, राजगढ़, धार, भांडेरी, बेटमा , इंदौर
प्रश्न- यातायात वाहन प्रशिक्षण संस्थान मध्य प्रदेश में कहां पर है ?
उत्तर- भोपाल
प्रश्न- महाराजा छत्रसाल एयरपोर्ट कहां पर है ?
उत्तर- खजुराहो
बुंदेलखंड में सुरैती का रेखांकन किस अवसर पर किया जाता है ?