जनरल नॉलेज का ज्ञान छात्रों के लिए सरकारी परीक्षाओं का मार्ग सरल बना देता है. वही सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए यह लेख उपयोगी हो सकता है. इस लेख के जरिए आज हम आपको भारत भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्नो की जानकारी दें रहे हैं. जो आपको सरकारी परीक्षाओं में सहायता कर सकते हैं. ऐसे प्रश्न आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाने में सहायता कर सकते हैं.
अजंता एवं एलोरा की गुफाओं का निर्माण कब हुआ था ?
200 ईसा पूर्व से 650 ईसवी तक
अजंता की गुफाओं को कब यूनेस्को ने विश्व की धरोहर स्थल घोषित किया था?
1983
एलोरा की गुफाएं भारतीय पाषाण शिल्प स्थापत्य कला का सार कहा जाता है जिसमें कितनी गुफाएं हैं?
34
महाराष्ट्र रणजी में स्थित किस मकबरे को पश्चिम का ताजमहल कहा गया है?
रबिया दुर्रानी का मकबरा
राजस्थान राज्य का अभिलेखागार कहां है?
बीकानेर
राजस्थान ललित कला अकादमी कहां है?
जयपुर
महाराजा स्कूल ऑफ आर्ट कहां है?
जयपुर
पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग कहां है ?
जयपुर राजस्थान में
अरबी फारसी शोध संस्थान कहां है?
टोंक
राजस्थान प्राच्य विद्या प्रतिष्ठान कहां है ?
जोधपुर