हमारे शास्त्रों और पुराणों में ऐसे कई माध्यम दिए गए है जिनके उपयोग से हम हमारे जीवन में आने वाली प्रकार की समस्याओ से छुटकारा पा सकते है. ऐसा ही एक उपाए चीनी शास्त्र फेंगशुई में भी दिया गया है. फेंगशुई के अनुसार कॉइन ट्री के उपयोग से आपके जीवन की कई समस्या का अंत हो जाएगा. आइये जानते है की किस प्रकार कॉइन ट्री किस प्रकार आपके जीवन में खुशियाँ लाने में सहायक होता है. और इसे घर में रखने के कौन से नियम का हमें ध्यान रखना चाहिए?
कॉइन ट्री को अपने घर में रखने से यह आपके घर की सुन्दरता बढ़ाने के साथ-साथ सकारात्मक ऊर्जा भी प्रवाहित करता है जिससे आपको आर्थिक निर्णय लेते समय किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं होती है. इस ट्री का निर्माण पुराने चीनी सिक्कों से किया जाता है आप चाहें तो पुराने भारतीय सिक्कों का भी इस्तमाल कर सकते है. फेंगशुई के इस ट्री को आप अपने कार्यालय या फिर अपने घर के उस स्थान पर रख सकते है जहाँ आप पैसों का अधिक लेन देन करते है.
फेंगशुई के अनुसार यह ट्री आपकी आर्थिक सोचने समझने की शक्ति का विकास करता है जिससे आपको आर्थिक नुकसान होने की सम्भावना नहीं होती है और आप अपने कार्य में प्रगति करते है. फेंगशुई में इस ट्री को धन के संकलन का प्रतीक माना जाता है और इससे सकारात्मक ऊर्जा का भी प्रवाह होता है. इस कारण से इसे कार्यालय या अपने घर के लेन देन वाले कमरे में रखना लाभदायक होता है.
घर में एज्युकेशन टाॅवर कि मौजूदगी मात्र से बच्चे बनते है समझदार
जीवन में सफलता दिलाने के लिए इन रंगों का होता है विशेष महत्व