जनरल नॉलेज का ज्ञान छात्रों के लिए सरकारी परीक्षाओं का मार्ग सरल बना देता है. वही सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए यह लेख उपयोगी हो सकता है. इस लेख के जरिए आज हम आपको भारत भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्नो की जानकारी दें रहे हैं. जो आपको सरकारी परीक्षाओं में सहायता कर सकते हैं. ऐसे प्रश्न आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाने में सहायता कर सकते हैं.
1.अग्निशामक के रूप में किस गैस का उपयोग किया जाता है
उत्तर- कार्बन डाइऑक्साइड
2.पहली बार परमाणु बम कहां फेंका गया था
उत्तर- हिरोशिमा
3.सूर्य की ऊर्जा का मुख्य कारण क्या है
उत्तर- नाभिकीय संलयन
4.बड़े नगरों एवं शहरों में वायु प्रदूषण के मुख्य कारण क्या है
उत्तर- निलंबित कण
5. साबुनीकरण किसे कहा जाता है
उत्तर- साबुनीकरण एक प्रक्रिया है जिसके द्वारा साबुन बनाया जाता है
6.ऑप्टिकल फाइबर का आविष्कार किसने किया था ?
उत्तर-नरिंदर कपानी ।
7. वाहनों के दीपों में किस प्रकार के दर्पण का प्रयोग किया जाता है ?
उत्तर- परवलिया दर्पण।
8.लैंबर्ट नियम किस से जुड़ा हुआ है ?
उत्तर-प्रदीप्ति ।
9.पवन की गति को नापने वाले उपकरण का क्या नाम है?
उत्तर-एनीमोमीटर ।
10.मायोपिया को किस और नाम से जाना जाता है?
उत्तर-समीप दृष्टि।
संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना किस साल हुई थी?
गुप्त वंश में अंतिम राजा या शासक कौन थे ?
रमन मैगसेसे पुरस्कार किस पूर्व राष्ट्रपति के सम्मान में दिया जाता है?