कोलकाता: पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव से पहले भड़की हिंसा पर भाजपा ने आज शुक्रवार (16 जून) को राज्य की ममता बनर्जी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। भाजपा ने कहा है कि, बंगाल की सरकार और पुलिस जिस तरह का बर्ताव कर रही है, वो भारत के लोकतांत्रिक और चुनावी इतिहास में एक बहुत ही काला अध्याय है।
भाजपा के राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि बंगाल में लोकतंत्र का मजाक उड़ाया जा रहा है। पंचायत चुनाव की व्यवस्था ममता सरकार ने अपने हाथ में ले रखी है। उन्होंने कहा कि, बंगाल में 341 ब्लॉक हैं। अंतिम दिन 340 ब्लॉक में ही चुनाव के लिए 4 घंटे के भीतर 40 हजार से ज्यादा लोगों ने नामांकन दाखिल किया। इसका मतलब यह हुआ कि एक व्यक्ति के नामांकन का औसतन वक़्त 2 मिनट रहा। इस रफ़्तार से हुए नामांकन बताते हैं कि स्थानीय सरकार किस प्रकार से व्यवस्था को हाईजैक किए हुए है। क्या यह लोकतंत्र का उपहास नहीं है?
उन्होंने कहा कि बंगाल में जब भी कोई जाता था, तो वहां अधिकतर संगीत की आवाजें आती थी, मगर अब उसी बंगाल से बम धमाकों की आवाज सुनाई देती है। त्रिवेदी ने आगे कहा कि बंगाल की सरकार ने हिंसा को बढ़ावा देने का कार्य किया है और निर्वाचन आयोग भी कुछ कर नहीं रहा है। उन्होंने कहा कि बंगाल आज हिंसा का तांडव देख रहा है और दुख की बात है कि भाजपा कार्यकर्ताओं को टारगेट बनाकर हमले किए जा रहे हैं। सुधांशु ने दावा किया कि ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस (TMC) सरकार जानबूझकर हिंसा करवा रही है, जिसमें कई भाजपा कार्यकर्ता जख्मी भी हुए हैं। त्रिवेदी ने कहा कि जो कुछ भी TMC पार्टी कर रही है, उसका परिणाम उसे भुगतना ही होगा और बंगाल की जनता ही उन्हें सबक सिखाने वाली है। बता दें कि, बंगाल में पंचायत चुनाव का ऐलान होने के बाद से तीन लोगों की हत्या हो चुकी है, जिसमे एक कांग्रेस और एक CPIM का कार्यकर्ता शामिल है। विरोधी दलों द्वारा इसका आरोप सत्ताधारी TMC पर लगाया जा रहा है, लेकिन हर बार की तरह TMC इन आरोपों को ख़ारिज कर रही है।
रामचरितमानस पर फिर छिड़ी जंग, RJD विधायक बोले- 'मस्जिद में बैठकर लिखा गया था...'
जीतन राम मांझी को लेकर बोले CM नीतीश- 'घर का भेदिया थे वो, BJP को बताते थे यहाँ की बातें...'