नई दिल्ली : सूचना का अधिकार कानून के तहत प्रधानमंत्री कार्यालय से अब अजीबोगरीब सवाल पूछे जाने लगे है। पीएमओ से सूचना के नाम पर पूछा गया है कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजनीति में आने से पहले रामलीला में काम करते थे। यदि हां तो वो वहां कौन सा कैरेक्टर प्ले करते थे। बीते दिनों पीएमओ ने ऐसे उटपटांग सवालों के भी जवाब दिए।
लोगों ने तो पीएम के पर्सनल फोन नंबर भी मांगे। इतना ही नहीं कइयों ने पीएमओ की रसोई में इस्तेमाल होने वाले गैस सिलिंडरों की संख्या भी पूछी है। साथ ही उसका बिल भी मांगा है। रसोई में होने वाले प्रति माह के खर्चे का भी हिसाब मांगा गया है। सूचना की चाहत रखने वालों में से एक ने पीएम के प्रिंसिपल सेक्रेटरी नृपेंद्र मिश्र के पिकनिक की भी जानकारी मांगी है।
एक एक्टिविस्ट ने पूछा कि क्या कोई ऐसा दस्तावेज है, जिसमें पीएम को ग्राम सेवक लिखा गया हो। यदि नहीं लिखा गया है, तो वो बार-बार खुद को ऐसा क्यों बोलते है।