जनरल नॉलेज का ज्ञान छात्रों के लिए सरकारी परीक्षाओं का मार्ग सरल बना देता है. वही सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए यह लेख उपयोगी हो सकता है. इस लेख के जरिए आज हम आपको भारत भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्नो की जानकारी दें रहे हैं. जो आपको सरकारी परीक्षाओं में सहायता कर सकते हैं. ऐसे प्रश्न आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाने में सहायता कर सकते हैं.
सवाल 1 - कौन सा अनुच्छेद प्रधानमंत्री से संबंधित है?
जवाब 1 - (ग) अनुच्छेद 74
सवाल 2 - भारत के किस शहर को "चटोरों का शहर" कहा जाता है?
जवाब 2 - इंदौर
सवाल 3 - किस शहर को "पीतल नगरी" के नाम से जाना जाता है?
जवाब 3 मुरादाबाद
सवाल 4 - किस शहर को तालों का शहर कहा जाता है?
जवाब 4 - अलीगढ़
सवाल 5 - आखिर दुनिया का सबसे बेशकीमती कोहिनूर हीरा भारत में कब और कहां मिला था?
जवाब 5 - दरअसल, दुनिया का सबसे बेशकीमती कोहिनूर हीरा भारत के आंध्र प्रदेश राज्य के गोलकुंडा की खदान में मिला था. यह हीरा आज से करीब 800 साल पुराना है.
सवाल 6- भारत में सबसे पहला आधार कार्ड किसका बना था?
जवाब 6- महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले का गांव टेम्भली की रंजना सोनावने को 29 सितंबर 2010 को सबसे पहले आधार कार्ड दिया गया था.
सवाल 7- देश को सबसे ज्यादा IAS देने वाले दो राज्य कौन से हैं?
जवाब 7- उत्तर प्रदेश और बिहार हैं.
क्या आप जानते है दिल्ली सल्तनत का अंतिम सम्राट कौन था?