जनरल नॉलेज का ज्ञान छात्रों के लिए सरकारी परीक्षाओं का मार्ग सरल बना देता है. वही सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए यह लेख उपयोगी हो सकता है. इस लेख के जरिए आज हम आपको भारत भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्नो की जानकारी दें रहे हैं. जो आपको सरकारी परीक्षाओं में सहायता कर सकते हैं. ऐसे प्रश्न आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाने में सहायता कर सकते हैं.
नोबेल पुरुस्कार कौनसा देश प्रदान करता है
उत्तर USA
वर्ष 2010 का मान बुकर पुरस्कार किसे प्रदान किया गया है ?
उत्तर हॉवर्ड जैकवसन (ब्रिटेन)
पद्मश्री सम्मान 2011 से सम्मानित व्यक्ति हैं–
उत्तर जॉकिन अर्पुथम
कौनसा अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया जाता है ?
उत्तर पुलित्जर पुरस्कार
नोबेल पुरस्कार कब आरम्भ हुए ?
उत्तर 1901 ई. में
कौनसी भारतीय फिल्म को विशेष ऑस्कर अवार्ड से सम्मानित किया गया था ?
उत्तर पाथेर पंचाली
ब्रह्माण्ड सुन्दरी (Miss Universe) 2010 चुनी गईं–
उत्तर जिमेना नावारेते (मैक्सिको)
अर्जुन अवार्ड किस क्षेत्र में प्रदान किए जाते हैं ?
उत्तर खेल
‘भारतरत्न’ पुरस्कार पाने वाले प्रथम भारतीय थे—
उत्तर डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन
वर्ष 2010 का शांति का नोबेल पुरस्कार किसे दिया गया है ?
उत्तर लू जियाबाओ (चीन)
कौन सा पुरस्कार विज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया जाता है?
उत्तर – नोबेल पुरस्कार (भौतिकी, रसायन विज्ञान, चिकित्सा, और अर्थशास्त्र)
कौन सा पुरस्कार संगीत के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया जाता है?
उत्तर – ग्रैमी अवार्ड
भारत का पहला स्वर्ण फिल्म पुरस्कार किसे मिला था?