किस देश के नेशनल-एंथम में केवल 'पानी में फेंके गए पत्थर की आवाज' आती हैं?

किस देश के नेशनल-एंथम में केवल 'पानी में फेंके गए पत्थर की आवाज' आती हैं?
Share:

जनरल नॉलेज का ज्ञान छात्रों के लिए सरकारी परीक्षाओं का मार्ग सरल बना देता है. वही सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए यह लेख उपयोगी हो सकता है. इस लेख के जरिए आज हम आपको भारत भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्नो की जानकारी दें रहे हैं. जो आपको सरकारी परीक्षाओं में सहायता कर सकते हैं. ऐसे प्रश्न आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाने में सहायता कर सकते हैं.

सवाल - वो कौन सा जीव है, जो इंसान से ज्यादा पेड़ लगाता है?
जवाब -  आपको जानकार हैरानी होगी की गिलहरी ही वो छोटा सा जीव है, जो इंसानों से ज्यादा पेड़ लगाती है.

सवाल - क्या आप जानते हैं कौवा किस देश का राष्ट्रीय पक्षी है?
जवाब -  कौवा भूटान का राष्ट्रीय पक्षी है.

सवाल - छठ पूजा किस राज्य का प्रसिद्ध त्यौहार है?
जवाब -  छठ पूजा बिहार का सबसे प्रसिद्ध त्यौहार है, इसमें उगते हुए और डूबते हुए सूरज की पूजा की जाती है.

सवाल - वो कौन सा पक्षी है, जो इंसान के हाथ लगाते ही मर जाता है?
जवाब -  वह 'टिटोनी' पक्षी ही है, जो इंसानों के हाथ लगाते ही मर जाता है.

सवाल - कौन सा फूल है, जो 12 साल में एक बार खिलता है?
जवाब - दरअसल, नीलकुरिंजी (Neelakurinji) का फूल ही वो फूल है, जो 12 साल में एक बार खिलता है. 

सवाल - स्पेस में जाने वाला सबसे पहला जानवर कौन सा था?
जवाब - स्पेस में जाने वाला सबसे पहला जानवर एक कुत्ता था, जिसका नाम Laika था.

सवाल - किस देश के नेशनल एंथम में केवल 'पानी में फेंके गए पत्थर की आवाज' आती है?
जवाब -  इस सवाल का जवाब है लाडोनिया (Ladonia), जो एक माइक्रो नेशन है. इस देश के नेशनल एंथम में सिर्फ 'पानी में फेंके गए पत्थर की आवाज'आती है.

यदि आप भी कर रहे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी तो इन प्रश्नों पर दें ध्यान

ऐसा कौन सा पक्षी है जो साल में एक बार पानी पीता है?

आखिर किसने हनुमान जी को अमरता का वरदान दिया था?

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -