जनरल नॉलेज का ज्ञान छात्रों के लिए सरकारी परीक्षाओं का मार्ग सरल बना देता है. वही सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए यह लेख उपयोगी हो सकता है. इस लेख के जरिए आज हम आपको भारत भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्नो की जानकारी दें रहे हैं. जो आपको सरकारी परीक्षाओं में सहायता कर सकते हैं. ऐसे प्रश्न आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाने में सहायता कर सकते हैं.
सवाल - वो जीव कौन सा है जिसके पास है दुनिया की सबसे बड़ी आंखें?
जवाब- कोलोसल स्क्वीड (समुद्रफैनी)
सवाल- कौन सा जानवर इंसान का सबसे अच्छा दोस्त माना गया है?
जवाब- कुत्ता
सवाल– वो कौन सा जीव है जो 3 वर्ष तक सोता ही रहता है?
जवाब– घोघा
सवाल - कौन सा फल पेड़ से तोड़ने के एक दिन बाद पक जाता है?
जवाब - चीकू ही वो फल है जो पेड़ से तोड़ने के एक दिन बाद पक जाता है.
सवाल- आपकी बॉडी का ऐसा कौन सा हिस्सा है, जो सबसे ज्यादा गर्म रहता है?
जवाब- शरीर के जिस अंग में खून सबसे ज्यादा तेजी से दौड़ता है वहीं सबसे गर्म रहता है.
सवाल - देश को सबसे ज्यादा IAS देने वाले दो राज्य कौन से हैं?
जवाब - जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश और बिहार इन दो राज्यों ने अब तक देश को सबसे ज्यादा आईएएस दिए हैं.
सवाल- असम और अरुणाचल प्रदेश इन दोनों में से कौन सा राज्य बड़ा है
जवाब- जनसंख्या के हिसाब से असम और क्षेत्रफल के हिसाब से अरुणाचल प्रदेश.
देश में सबसे पहला आधार कार्ड किसका बना था?