जनरल नॉलेज का ज्ञान छात्रों के लिए सरकारी परीक्षाओं का मार्ग सरल बना देता है. वही सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए यह लेख उपयोगी हो सकता है. इस लेख के जरिए आज हम आपको भारत भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्नो की जानकारी दें रहे हैं. जो आपको सरकारी परीक्षाओं में सहायता कर सकते हैं. ऐसे प्रश्न आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाने में सहायता कर सकते हैं.
सवाल 1 - क्या आप बता सकते हैं कि आखिर हवा महल में कितने झरोखे हैं?
जवाब 1 - बता दें कि हवा महल में कुल 953 झरोखे हैं.
सवाल 2 - भारतीय संविधान को पहली बार कब संशोधित किया गया था?
जवाब 2 - दरअसल, भारत के संविधान में अब तक 105 संशोधन किये जा चुके हैं. पहली बार संविधान संशोधन 1950 में किया गया था.
सवाल 3 - बताएं, किस बादशाह की मुगल सेना में सबसे ज्यादा हिंदू सेनापति थे?
जवाब 3 - औरंगजेब की सेना में सबसे ज्यादा हिंदू सेनापति थे.
सवाल 4 - आखिर महर्षि वाल्मीकि का आश्रम किस नदी के तट पर स्थित था?
जवाब 4 - दरअसल, महर्षि वाल्मीकि का आश्रम तमसा नदी के तट पर स्थित था.
सवाल 5 - बताएं बुल फाइट किस देश में आयोजित की जाती है?
जवाब 5 - दरअसल, बुल फाइट स्पेन (Spain) में आयोजित की जाती है.
सवाल 6 - भारत और पाकिस्तान के बीच शिमला समझौता किस साल हुआ था?
जवाब 6 - भारत और पाकिस्तान के बीच शिमला समझौता साल 1972 में हुआ था.
सवाल 7 - भारत का एक रुपया, पाकिस्तान के कितने रुपयों के बराबर है?
जवाब 7 - दरअसल पाकिस्तान का 1 रुपया, भारत के 30 पैसे के बराबर है. ऐसे में भारत का एक रुपये पाकिस्तान के 2 रुपये से भी ज्यादा का है.
सवाल 8 - बताएं आखिर, भगवान श्रीराम कितने दिनों तक लंका में रहे थे?
जवाब 8 - दरअसल, भगवान श्रीराम 111 दिनों तक लंका में रहे थे.
भारत छोड़ो आंदोलन किस वर्ष शुरू किया गया था?