रूद्राक्ष से लेकर तुलसी तक जानिये किस माला से जाप करने से मिलेगा ज्यादा लाभ

रूद्राक्ष से लेकर तुलसी तक जानिये किस माला से जाप करने से मिलेगा ज्यादा लाभ
Share:

भगवाम की आराधना में मंत्रों के जाप का विशेष महत्व है. इसके साथ ही देवी-देवताओं को प्रसन्न करने के लिए मंत्रों के जाप का विधान है. परन्तु मंत्रों के जाप के लिए लोग अक्सर एक ही माला का प्रयोग करते हैं. ज्योतिष के जानकारों की मानें तो हर देवी-देवता की आराधना के लिए एक विशेष माला तय है, जिसके प्रयोग से देवता जल्दी प्रसन्न होते हैं. सही माला से मंत्रों का जाप करने से मंत्र सिद्ध होते हैं. चलिए आपको बताते हैं कौन से देव मंत्र का जाप कौन सी माला से करना सही होता है और ईश्वर की उपसना का महत्व क्या है.

उपासना में माला का महत्व

- प्रार्थना करने के कई तरीके हैं, शब्द, कीर्तन या मंत्र से प्रार्थना
- इनमें मंत्र सबसे ज्यादा प्रभावशाली माने जाते हैं
- मन को तुरंत एकाग्र करते हैं मंत्र, इनका प्रभाव भी जल्दी होता है
- हर मंत्र में अलग प्रभाव और अलग शक्ति होती है
- मंत्र जाप के लिए अलग-अलग मालाओं का इस्तेमाल होता है
- ऐसा करने से अलग-अलग मन्त्रों की शक्ति का पूरा लाभ मिलता है
- मंत्र जाप में संख्या का विशेष महत्व है
-सही संख्या में मंत्रों का जाप करने के लिए भी माला का प्रयोग होता है
- माला में लगे हुए दानों को मनका कहते हैं
- आमतौर पर माला में 108 मनके होते हैं
-कभी-कभी माला में 27 या 74 मनके भी होते हैं
माला के प्रयोग की सावधानियां- माला के मनकों की संख्या कम से कम 27 या  108 होनी चाहिए

नौकरी मिलने में आ रही है समस्या तो शनि देव के इस मन्त्र का करें जाप

शनि देव के प्रकोप को खत्म करने के लिए करें इस मन्त्र का जाप, ऐसे करे पूजा

जानिये सही तरह से सोने का तरीका, नकारात्मकता हो जाएगी दूर

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -