जनरल नॉलेज का ज्ञान छात्रों के लिए सरकारी परीक्षाओं का मार्ग सरल बना देता है. वही सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए यह लेख उपयोगी हो सकता है. इस लेख के जरिए आज हम आपको भारत भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्नो की जानकारी दें रहे हैं. जो आपको सरकारी परीक्षाओं में सहायता कर सकते हैं. ऐसे प्रश्न आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाने में सहायता कर सकते हैं.
सवाल 1 - भारत का पहला अखबार कौन सा था?
जवाब 1 - देश के पहले अखबार को शुरू करने का श्रेय जाता है आयरिशमैन जेम्स ऑगस्टस हिक्की को. नाम था 'द बंगाल गजट'.
सवाल 2 - बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना कहां से शुरू हुई थी?
जवाब 2 - बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना हरियाणा से शुरू हुई थी.
सवाल 3 - डूबते हुए सूरज का देश किसे कहा जाता है?
जवाब 3 - डूबते हुए सूरज का देश नॉर्वे को कहा जाता है.
सवाल 4 - 15 अगस्त को देश के प्रधानमंत्री कहां झंडा फरहराते हैं?
जवाब 4 - 15 अगस्त को देश के प्रधानमंत्री लाल किले पर झंडा फरहराते हैं.
सवाल 5 - भारत में किस जानवर को खरीदना जुर्म है?
जवाब 5 - भारत में शेर को खरीदना जुर्म है.
सवाल 6 - ज्यादा तेल खाने से इंसान को कौन सी बीमारी हो सकती है?
जवाब 6 - ज्यादा तेल खाने से इंसान को कब्ज हो सकती है.
सवाल 7 - किसानों का दोस्त किस जीव को कहा जाता है?
जवाब 7 - केंचुआ को किसानों का दोस्त कहा जाता है.
सवाल 8 - बताएं आखिर Colgate किस देश की कंपनी है?
जवाब 8 - दरअसल, Colgate अमेरिका की कंपनी है.
क्या 2024 चुनावों में भाजपा के साथ गठबंधन करेगी AIADMK ? पार्टी ने दे दिया जवाब