जनरल नॉलेज का ज्ञान छात्रों के लिए सरकारी परीक्षाओं का मार्ग सरल बना देता है. वही सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए यह लेख उपयोगी हो सकता है. इस लेख के जरिए आज हम आपको भारत भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्नो की जानकारी दें रहे हैं. जो आपको सरकारी परीक्षाओं में सहायता कर सकते हैं. ऐसे प्रश्न आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाने में सहायता कर सकते हैं.
किसने पेटीएम के मनोरंजन टिकटिंग व्यवसाय का अधिग्रहण किया है?
उत्तर- ज़ोमैटो
‘फारूक अहमद’ निम्नलिखित में से किस देश के क्रिकेट बोर्ड के नए अध्यक्ष बने हैं?
उत्तर- बांग्लादेश
किस देश में खेलो इंडिया की “अस्मिता” योगासन लीग शुरू हुई है?
उत्तर- बिहार
कौन सा देश रूसी तेल के सबसे बड़े आयातक के रूप में भारत से आगे निकल गया है?
उत्तर- चीन
किस भारतीय राज्य में एमपॉक्स के खिलाफ अलर्ट जारी किया गया है?
उत्तर- केरल
नीरज चोपड़ा ने लॉज़ेन डायमंड लीग में कितने मीटर थ्रो के साथ अपना रिकॉर्ड तोड़ा है?
उत्तर- 89.49
कौन भारत का पहला राज्य बन गया है जिसने “ऑनलाइन समन और वारंट” जारी करने के नियमों को अधिसूचित किया है?
उत्तर- मध्य प्रदेश
भारत की सबसे बड़ी स्थापित सेना कौन सी है?
उत्तर- भारतीय सेना।
विश्व का सबसे बड़ा वन्यजीव अभयारण्य कौन सा है?
उत्तर- माध्यकाली वन्यजीव अभयारण्य, भूटान।
जानिए आज का करेंट अफेयर्स क्विज