मध्यप्रदेश का सबसे छोटा राजमार्ग (नेशनल हाईवे) कौन सा है ?

मध्यप्रदेश का सबसे छोटा राजमार्ग (नेशनल हाईवे) कौन सा है ?
Share:

प्रश्न-  मध्यप्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की स्थापना कब हुई ?

उत्तर-  1962

प्रश्न- मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा एक्सप्रेस-वे कौन सा है ?          

उत्तर- नर्मदा एक्सप्रेस-वे कुल लंबाई 1265 किमी (म.प्र.-छ.ग.-गुजरात)

प्रश्न- नर्मदा एक्सप्रेस-वे के अंतर्गत मध्यप्रदेश के कितने जिले आते हैं ?

उत्तर-  11 जिले

प्रश्न- चंबल एक्सप्रेस-वे की लंबाई कितनी है ?

उत्तर-  300 कि.मी.

प्रश्न-  चंबल एक्सप्रेस के अंतर्गत कौन से राज्य आते हैं?

उत्तर-  मध्यप्रदेश-उत्तरप्रदेश एवं राजस्थान

प्रश्न-  चंबल एक्सप्रेस-वे के अंतर्गत मध्यप्रदेश के कितने जिले शामिल हैं ?

उत्तर-  तीन जिले (भिण्ड, मुरैना, श्योपुर)

प्रश्न-  मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्गों की कुल संख्या कितनी है ?

उत्तर- 38

प्रश्न-  मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्गों की कुल लंबाई कितनी है ?

उत्तर-  7853.60 किमी

प्रश्न- मध्यप्रदेश में सर्वाधिक लंबाई वाला राजमार्ग (नेशनल हाईवे) कौन सा है ?

उत्तर- NH- 3 (मध्यप्रदेश मेें 719.40 कि.मी.)

प्रश्न-  मध्यप्रदेश का सबसे छोटा राजमार्ग (नेशनल हाईवे) कौन सा है ?

उत्तर-  NH-339B  (म.प्र. में 9 किमी)

प्रश्न-  मध्यप्रदेश में 500 किमी से अधिक लंबाई वाले राजमार्गों की संख्या कितनी है ?

उत्तर-  NH-3 (NH-3-719.40 किमी, NH-12A-514 किमी, NH-7-511 किमी)

प्रश्न-  मध्यप्रदेश में 25 किमी से कम लंबाई वाले राजमार्गों की संख्या कितनी है ?

उत्तर-  तीन (NH 339बी-9 किमी, NH-161G -20 किमी, NH 347A-23किमी)

प्रश्न- A-B Road आगरा-बाम्बे हाईवे को किस अन्य नाम से जाना जाता है ?

उत्तर- एनएच-3 (NH-3)

Samsung Galaxy Book3 के फीचर्स को जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

Xiaomi-Samsung की नींद उड़ाने के लिए आ रहा है ये दमदार स्मार्टफोन

INSTAGRAM पर आया डिलीट चैट वापस लाने का नया तरीका, जानिए ट्रिक

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -