प्रश्न- मध्यप्रदेश के द्वितीय लोकायुक्त कौन थे ?
उत्तर- न्यायमूर्ति पी.के. तारे (1987-1992)
प्रश्न- बौद्ध जगत की पवित्र नगरी के नाम से मध्यप्रदेश के किस शहर को जाना जाता है ?
उत्तर- साॅची
प्रश्न- जबलपुर नगर का संस्थापक कौन है ?
उत्तर- राजा मदनशाह (1116 ई.)
प्रश्न- भरहूत स्तुप मध्यप्रदेश में कहां पर स्थित है ?
उत्तर- सतना
प्रश्न- पीतनगर के नाम से मध्यप्रदेश के किस क्षेत्र को जाना जाता है ?
उत्तर- खरगोन
प्रश्न- राज्य शिक्षा संस्थान मध्यप्रदेश में कहां पर स्थित है ?
उत्तर- जबलपुर
प्रश्न- आम अनुसंधान केन्द्र मध्यप्रदेश में कहां पर है ?
उत्तर- गोविन्दगढ़ (रीवा)
प्रश्न- उष्ण कटिबंधीय वन संस्थान कहां पर है ?
उत्तर- जबलपुर
प्रश्न- मध्यप्रदेश में जीव विज्ञान संस्थान कहां पर है ?
उत्तर- भोजपुर (रायसेन)
प्रश्न- मध्यप्रदेश वित्त निगम कहां पर है ?
उत्तर- इंदौर
प्रश्न- 2011 की जनगणना के आधार पर मध्यप्रदेश का लिंगानुपात कितना है ?
उत्तर- 931
प्रश्न- 2011 की जनगणना के आधार पर मध्यप्रदेश की दशकीय जनंसख्या वृद्धि दर कितनी है ?
उत्तर- 20.30 प्रतिशत
प्रश्न- मध्यप्रदेश का सर्वाधिक लिंगानुपात वाला जिला कौन सा है ?
उत्तर- बालाघाट 1021
प्रश्न- मध्यप्रदेश का सबसे अधिक नगरीकृत शहर कौन सा है ?
उत्तर- भोपाल
प्रश्न- मध्यप्रदेश का न्यूनतम नगरीकरण वालो शहर कौन सा है ?
उत्तर- डिंडोरी
प्रश्न- मध्यप्रदेश का सबसे छोटा राष्ट्रीय उद्यान कौन सा है ?
उत्तर- जीवश्म राष्ट्रीय उद्यान (0.27 वर्ग किमी)
इन प्रश्नों के माध्यम से आप भी जीत सकते है हजारों रुपए का इनाम
मध्यप्रदेश वित्त आयोग का गठन कब किया गया था ?