जनरल नॉलेज का ज्ञान छात्रों के लिए सरकारी परीक्षाओं का मार्ग सरल बना देता है. वही सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए यह लेख उपयोगी हो सकता है. इस लेख के जरिए आज हम आपको भारत भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्नो की जानकारी दें रहे हैं. जो आपको सरकारी परीक्षाओं में सहायता कर सकते हैं. ऐसे प्रश्न आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाने में सहायता कर सकते हैं.
सवाल 1- समुद्री कचरे से जूता बनाने वाली कंपनी का नाम क्या है?
जवाब 1- बता दें कि Adidas कंपनी समुद्र से मिलने वाले प्लास्टिक को रिसाइकल करती है और उसका इस्तेमाल जूतों को बनाने के लिए करती है.
सवाल 2- दुनिया की सबसे छोटी नदी कौन सी है?
जवाब 2- अब्खाजिया गणराज्य के गगरा जिले में स्थित रेप्रुआ नदी को दुनिया की सबसे छोटी नदी कहा जाता है. इसकी लंबाई केवल 18 मीटर है.
सवाल 3- किस देश के पास सेना नहीं है?
जवाब 3- दरअसल, आइसलैंड इकलौता ऐसा देश है, जिसके पास कोई सेना नहीं है.
सवाल 4- वह कौन सा फल है, जिसे आप बिना धोए भी खा सकते हो?
जवाब 4- केला ऐसा फल है, जो बिना धोए खा सकते हैं.
सवाल 5- ऐसी क्या चीज है, जो सिर्फ बोलने से टूट जाती है?
जवाब 5- हम खामोशी की बात कर रहे हैं.
सवाल 6- दुनिया की सबसे गहरी मीठे पानी की झील कहां है?
जवाब 6- सबसे गहरी मीठे पानी की झील साइबेरिया में है. इसका नाम बैकाल झील है. इसकी गहराई 5,315 फीट (1,620 मीटर) है.
सवाल 7- भारत के किस राज्य के लोग सबसे कम पढ़े-लिखे हैं?
जवाब 7- बता दें कि बिहार की कुल साक्षरता दर 61.80 फीसदी है.
सवाल 8- पाकिस्तान का राष्ट्रीय खेल कौन सा है?
जवाब 8- बता दें कि पाकिस्तान का राष्ट्रीय खेल हॉकी है.
सूर्य की किरणों में कितने रंग होते हैं?