जनरल नॉलेज का ज्ञान छात्रों के लिए सरकारी परीक्षाओं का मार्ग सरल बना देता है. वही सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए यह लेख उपयोगी हो सकता है. इस लेख के जरिए आज हम आपको भारत भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्नो की जानकारी दें रहे हैं. जो आपको सरकारी परीक्षाओं में सहायता कर सकते हैं. ऐसे प्रश्न आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाने में सहायता कर सकते हैं.
सवाल - भारत का कौन सा राज्य इजरायल के बराबर है?
जवाब - भारत के सबसे छोटे राज्यों में से एक मिजोरम इजरायल के बराबर है. इजरायल का क्षेत्रफल महज 21,937 वर्ग किलोमीटर है और मिजोरम का क्षेत्रफल 21,081 वर्ग किमी है.
सवाल - किस देश में समोसे खाने पर बैन है?
जवाब - सोमालिया में समोसे, वहां इसे क्रिश्चियन धर्म का प्रतीक माना जाता है.
सवाल - 10 रुपये का सिक्का बनाने में कितना खर्च आता है?
जवाब - 10 रुपये का एक सिक्का बनाने में 3 रुपये का खर्च आता है.
सवाल - भारत का कौन सा राज्य कभी भी अंग्रेजों का गुलाम नहीं बना?
जवाब - गोवा एकमात्र ऐसा राज्य है, जो कभी भी अंग्रेजों का गुलाम नहीं रहा.
सवाल - भारत में सबसे अमीर राज्य कौन सा है?
जवाब - भारत के सबसे अमीर राज्यों की सूची में महाराष्ट्र टॉप पर है.
सवाल - धरती पर मौजूद सबसे गहरी महासागरीय खाई का नाम बताएं?
जवाब - धरती पर मौजूद सबसे गहरी महासागरीय खाई का नाम मेरियाना गर्त है.
सवाल. आपको पता है कि बिहार के निवासियों को किस प्राचीन ग्रंथ में ‘कीकट’ कहा गया?
जवाब - ऋग्वेद
सवाल. बिहार का कौन सा स्थान ईसा पूर्व छठी शताब्दी में विश्व के पहले गणतंत्रात्मक व्यवस्था का केंद्र था?
जवाब - वैशाली
सवाल. यूनानी राजदूत मेगस्थनीज बिहार के किस राजा के दरबार में रहता था?
जवाब - चंद्रगुप्त मौर्य
वो कौन सी नदी है, जो अपना रंग बदलती रहती है?
क्या आप जानते है माता सीता लंका में कितने दिनों तक रही थीं?
लव मैरिज के लिए चाहते है पेरेंट्स को मनाना तो फॉलो करें ये तरीकें