Que 1. कौन सा दो वर्षीय फसल चक्र उत्तराखण्ड के वर्षा आश्रित क्षेत्रों में लोकप्रिय है?
(A) धन-गेहूँ-मक्का-जौ
(B) धन-मसूर-मक्का-मटर
(C) धन-गेहूँ-मडुवा-पड़ती
(D) धन-गेहूँ-मडुवा-राई
Answer : C
Que 2. उत्तराखण्ड में ‘भकार’ का उपयोग होता है?
(A) जल संग्रह हेतु
(B) पफल रस संग्रह हेतु
(C) खाद्यान्न संग्रह हेतु
(D) दुग्ध संग्रह हेतु
Answer : C
Que 3. राज्य में उत्पादित मंडुआ (कोदा) अनाज का निर्यात किया जाता है–
(A) अमरीका
(B) जापान
(C) ब्रिटेन
(D) सिंगापुर
Answer : B
Que 4. राज्य में चाय की खेती को 1824 में सर्वप्रथम शुरु कराया–
(A) विशप हेबर ने
(B) मैकलेन ने
(C) जान स्मिथ ने
(D) इनमें कोई नहीं
Answer : A
Que 5. राज्य में सर्वाधिक क्षेत्रफल की खेती की जाने वाली दो फसले हैं–
(A) गेहूँ व चावल
(B) गेहूँ व गन्ना
(C) गेहूँ व आलू
(D) गेहूँ व चना
Answer : A
Que 6. राज्य में सर्वाधिक कृषि योग्य भूमि है?
(A) हरिद्वार में
(B) नैनीताल में
(C) देहरादून में
(D) उधम सिंह नगर में
Answer : D
Que 7. स्वतंत्रता के बाद राज्य में पहला भूमि बन्दोबस्त हुआ?
(A) 1951-53 में
(B) 1954-58 में
(C) 1960-64 में
(D) 1974-78 में
Answer : C
Que 8. राज्य में सर्वप्रथम किस औषधीय पौधे की खेती शुरू की गई थी?
(A) पाइरेथम
(B) बैलाडोना
(C) जिरेनियम
(D) कुटकी
Answer : B
Que 9. राज्य में नई कृषि नीति जारी की गई है?
(A) 2001 में
(B) 2008 में
(C) 2010 में
(D) 2011 में
Answer : D
Que 10. राज्य में किस प्रकार के रेशम उत्पादन होता है?
(A) मलवरी
(B) टसर
(C) मूंगा
(D) उपर्युक्त सभी
Answer : D
Que 11. सेब के उत्पादन के लिए कौन-सा जिला प्रसिद्ध है?
(A) नैनीताल
(B) अल्मोड़ा
(C) देहरादून
(D) उत्तरकाशी
Answer : D
Que 12. निम्न में से कौन जिला चाय उत्पादन हेतु प्रसिद्ध है?
(A) पिथौरागढ़
(B) नैनीताल
(C) चमौली
(D) टिहरी
Answer : B
Que 13. राज्य में समन्वित डेरी विकास परियोजना कब से चलाई जा रही है?
(A) 2000–01
(B) 2002–03
(C) 2004–05
(D) 2006–07
Answer : B
Que 14. मत्स्य नीति लागू करने की पहल करने वाला उत्तराखण्ड देश का पहला राज्य है। यह नीति लागू की गई है?
(A) 2000 में
(B) 2001 में
(C) 2002 में
(D) 2003 में
Answer : C
Que 15. राज्य की सबसे पुरानी (1854) नहर है?
(A) ऊपरी गंगा नहर
(B) पूर्वी गंगा नहर
(C) रामगंगा नहर
(D) शारदा नहर
Answer : A
Que 16. राज्य का सबसे छोटा राष्ट्रीय राजमार्ग है–
(A) 72
(B) 72 ।
(C) 73
(D) 74
Answer : B
Que 17. राज्य में प्रथम रेल पथ का निर्माण 1884 में किया गया। वह पथ है–
(A) लक्सर-हरिद्वार
(B) हरिद्वार-देहरादून
(C) हरिद्वार-ऋषिकेश
(D) किच्छा-काठगोदाम
Answer : D
Que 18. स्वतंत्रता से पूर्व राज्य में व्यापार कैसे किया जाता था?
(A) मेलों के द्वारा
(B) प्रदर्शनियों के द्वारा
(C) मध्यस्थों के द्वारा
(D) उपर्युक्त सभी के द्वारा
Answer : D
Que 19. राज्य में कागज का सबसे बड़ा कारखाना कहाँ स्थित है?
(A) लालकुंआ में
(B) खटीमा में
(C) हरिद्वार में
(D) चकराता में
Answer : A
Que 20. उत्तरांचल राज्य के सृजन के समय ‘ग्यारहवें वित्त आयोग’ ने इसे निम्नांकित राज्य का दर्जा दिया था?
(A) गरीब पहाड़ी राज्य
(B) अविकसित राज्य
(C) विशेष वर्ग का राज्य
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer : C
28 लाख में बेचा गया iPhone, फिर लगी खरीदने के लिए बोली