जनरल नॉलेज का ज्ञान छात्रों के लिए सरकारी परीक्षाओं का मार्ग सरल बना देता है. वही सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए यह लेख उपयोगी हो सकता है. इस लेख के जरिए आज हम आपको भारत भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्नो की जानकारी दें रहे हैं. जो आपको सरकारी परीक्षाओं में सहायता कर सकते हैं. ऐसे प्रश्न आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाने में सहायता कर सकते हैं.
सवाल- किस भारतीय बैंक की सबसे ज्यादा शाखाएं हैं?
जवाब- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
सवाल - गूगल की स्थापना किस साल हुई थी?
जवाब - गूगल की स्थापना 4 सितंबर 1998 मेनलो पार्क, कैलिफोर्निया में हुई थी. लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन इसके संस्थापक हैं.
सवाल - पृथ्वी अपने अक्ष (Axis) पर किस दिशा से किस दिशा की ओर घूमती है?
जवाब - पश्चिम से पूर्व की ओर
सवाल - हैदराबाद किस नदी के किनारे स्थित है?
जवाब - तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद दक्कन के पठार पर मूसी नदी के किनारे बसा है.
सवाल - हिन्दी भाषा का सबसे पहला न्यूज पेपर कौन सा था?
जवाब - उदंत मार्तण्ड
सवाल - क्या आप जानते है कि जेलीफिश क्या हैं?
जवाब - बिना दिमाग, खून और दिल के छोटे जलीय जीव हैं. जेलीफिश एक तरह की मछली है.
सवाल - विश्व कछुआ दिवस कब मनाया जाता है ?
जवाब - विश्व कछुआ दिवस 23 मई को मनाया जाता है.
सवाल - कुंभ मेले का पहला लिखित प्रमाण कहां मिलता है?
जवाब - कुंभ मेले का पहला लिखित प्रमाण भागवत पुराण में मिलता है.
दक्षिण भारत की सबसे लंबी नदी कौन सी है?
‘सत्यमेव जयते’ भारत के किस प्राचीन ग्रंथ से लिया गया है?