रोजाना सूर्यदेव को अर्घ्य देते समय जरूर करें ये एक काम, चमक जाएगी किस्मत

रोजाना सूर्यदेव को अर्घ्य देते समय जरूर करें ये एक काम, चमक जाएगी किस्मत
Share:

भगवान सूर्य देव एक मात्र ऐसे देव हैं जो साक्षात नजर आते हैं. प्रतिदिन प्रातः  सूर्य देव को अर्घ्य देने से सफलता, शांति एवं शक्ति की प्राप्ति होती है. प्रतिदिन प्रातः सूर्य देव की किरणें धरती पर पड़ती हैं तो संसार में उजाला फैल जाता है, उसी तरह जीवन के अंधकार को दूर करने के लिए भी सूर्य भगवान की उपासना करने का महत्व शास्त्रों में बताया गया है. आइये आपको बताते है सूर्यदेव की आरती. 

सूर्य देव की आरती
ऊं जय सूर्य भगवान, जय हो दिनकर भगवान। 
जगत् के नेत्र स्वरूपा, तुम हो त्रिगुण स्वरूपा। 
धरत सब ही तव ध्यान, ऊं जय सूर्य भगवान।। 

सारथी अरूण हैं प्रभु तुम, श्वेत कमलधारी। तुम चार भुजाधारी।। 
अश्व हैं सात तुम्हारे, कोटी किरण पसारे। तुम हो देव महान।। ऊं जय सूर्य… 

ऊषाकाल में जब तुम, उदयाचल आते। सब तब दर्शन पाते।। 
फैलाते उजियारा जागता तब जग सारा। करे सब तब गुणगान।। ऊं जय सूर्य… 

संध्या में भुवनेश्वर अस्ताचल जाते। गोधन तब घर आते।। 
गोधुली बेला में हर घर हर आंगन में। हो तव महिमा गान।। ऊं जय सूर्य…

देव दनुज नर नारी ऋषी मुनी वर भजते। आदित्य हृदय जपते।। 
स्त्रोत ये मंगलकारी , इसकी है रचना न्यारी। दे नव जीवनदान।। ऊं जय सूर्य… 

तुम हो त्रिकाल रचियता, तुम जग के आधार। महिमा तब अपरम्पार।। 
प्राणों का सिंचन करके भक्तों को अपने देते। बल बृद्धि और ज्ञान।। ऊं जय सूर्य…… 

भूचर जल चर खेचर, सब के हो प्राण तुम्हीं। सब जीवों के प्राण तुम्हीं।। 
वेद पुराण बखाने धर्म सभी तुम्हें माने। तुम ही सर्व शक्तिमान।। ऊं जय सूर्य… 

पूजन करती दिशाएं पूजे दश दिक्पाल। तुम भुवनों के प्रतिपाल।। 
ऋतुएं तुम्हारी दासी, तुम शाश्वत अविनाशी। शुभकारी अंशमान।। ऊं जय सूर्य… 

ऊं जय सूर्य भगवान, जय हो दिनकर भगवान। 
जगत के नेत्र रूवरूपा, तुम हो त्रिगुण स्वरूपा।। 
धरत सब ही तव ध्यान, ऊं जय सूर्य भगवान।। 

पितृ पक्ष से पहले निपटा लें ये काम, फिर नहीं मिलेगा मौका

कब से शुरू हो रहा महालक्ष्मी व्रत? जानिए शुभ मुहूर्त और पूजाविधि

घर पर इस तरह करें गणपति बप्पा का विसर्जन, हमेशा बनी रहेगी खुशहाली

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -