जीवन में संघर्ष हर एक व्यक्ति को करना पड़ता है. कोई संघर्ष को सहर्ष स्वीकार कर आगे सफलता की ओर बढ़ जाता है, तो वही कोई इससे घबराकर असफलता की ओर चले जाता है. लेकिन सफलता के लिए संघर्ष करना बहुत जरूरी है. एवं जीवन में जब भी कभी संघर्ष से सामना करना पड़े तो इसे अपना दुर्भाग्य न समझे. डट कर इसका मुकाबला करे. और उस दौरान आप निम्नलिखित बातों का भी ध्यान रखें.
- संघर्ष को आप अपनी जिन्दगी का हिस्सा मानेंगे तो निश्चित आप संघर्ष पार जीत पा लेंगे.
- यह चीज कभी मायने नही रखती हैं कि, हालात कैसे हैं. बल्कि, महत्वपूर्ण यह है कि आप उन हालात मे भी किस तरह मैदान में डटे रहें.
- निराशा कभी भी आपका जीवन सफल नही बना सकती है, इसलिए संघर्ष के दौरान भी निराशा नहीं बल्कि आशा की किरण जगाए रखें.
- बाहर के बजाए भीतर से खुद को खुश करने का प्रयास करें. बाहर से खुद को खुश रखने का प्रयास व्यर्थ है.
- संघर्ष या परेशानियों से सदैव जीत कर ही लौटें.
- संघर्ष के दौरान कभी भी स्वयं का मनोबल कमजोर न होने दे. अगर ऐसा होता है. तो आप आधी जंग तो यही हार जायेंगे. बल्कि, इसके बजाए आपको मानसिक रूप से ताकतवर होना आवश्यक है.
CBI में निकली भर्ती, 76000 रु होगी सैलरी
यहां होनी हैं 1200 पदों पर भर्तियां, 10वीं पास करें आवेदन
विज्ञान के ये प्रश्नोत्तर आ सकते है प्रतियोगी परीक्षा में
जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.