सफ़ेद बालों से पाना चाहते है छुटकारा तो आजमा लें मेहंदी से जुड़े ये 3 घरेलू उपाय

सफ़ेद बालों से पाना चाहते है छुटकारा तो आजमा लें मेहंदी से जुड़े ये 3 घरेलू उपाय
Share:

आजकल कम उम्र में बालों के सफेद होने और झड़ने की परेशानी सामान्य होती जा रही है. इस परेशानी से निपटने के लिए कई लोग हेयर कलर से बालों को डाई करते हैं मगर ऐसा रंग बालों पर लंबे समय तक टिक नहीं पाता. साथ ही उसके साइड इफेक्ट्स के भी खतरे रहते हैं. ऐसे में आवश्यकता होती है ऐसे घरेलू टिप्स की, जिनकी सहायता से आप बालों को बिना किसी नुकसान के पहले की भांति प्राकृतिक काला बना सकें. 

सफेद बालों को काला करने के टिप्स:-

रोजाना न करें बालों में शैंपू:-
बालों में शैंपू लगाने से वे मुलायम एवं रेशेदार बन जाते हैं. किन्तु यदि आप प्रतिदिन शैंपू करते हैं तो यह आपकी सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है. असलियत में शैंपू में केमिकल मिले होते हैं. जो बालों की जड़ों को कमजोर करते हैं. साथ ही यदि आपने बालों में डाई कर रखी है तो शैंपू करने से उसका रंग आहिस्ता-आहिस्ता हल्का होकर निकलने लगता है. लिहाजा करें कि सप्ताह में अधिकतम 2 बार ही बालों में शैंपू लगाएं, इससे अधिक नहीं. 

मेहंदी चढ़ाने के लिए बनाएं घोल :-
बालों को प्राकृतिक काला करने के लिए आप घर में मेहंदी (Mehendi) का घोल बना सकते हैं. उसमें प्राकृतिक मेहंदी, चायपत्ती का पानी, आंवले का पाउडर (Amla Powder), कॉफी का पानी मिला सकते हैं. तत्पश्चात, उन सबको अच्छी प्रकार घोलकर गाढ़ा पेस्ट बना लें. फिर उस पेस्ट को बालों की जड़ों में लगाना आरम्भ कर दें. ऐसा रंग लंबे वक़्त तक टिका रहता है तथा बाल पहले की भांति खिले-खिले रहते हैं. 

मेहंदी धोने का सही तरीका:-
बड़ी बात आती है कि हमें बालों में मेहंदी (Mehendi) कितनी देर तक लगाकर रखनी चाहिए. आमतौर पर लोग 20-25 मिनट तक बालों में मेहंदी लगाते हैं. मगर इतना वक़्त काफी नहीं माना जाता है. हेयर एक्सपर्टों के अनुसार, बालों में कम से कम 2 घंटे तक मेहंदी लगाकर रखनी चाहिए. ऐसा करने से बालों पर रंग अच्छी तरह चढ़ जाता है. फिर गुनगुने साफ पानी से बालों को धो लें. बाल धोने के बाद उनमें नारियल तेल लगाएं. फिर देखें, आपके बाल कैसे चमक उठेंगे.

नवरात्रि व्रत में जरूर ट्राई करें फलाहारी आलू टिक्की, जानिए आसान रेसिपी

राजस्थान: सीएम गहलोत की पुलिस ने डॉक्टर्स को पीटा, कपड़े फाड़े, कर रहे थे 'राइट टू हेल्थ' बिल का विरोध

घर पर इस आसान रेसिपी से बनाएं क्रिस्पी भिंडी मसाला

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -