वाशिंगटन : अमेरिका में लाखो कर्मचारियों को अब नए साल का स्वागत भी बिना वेतन के ही करने की संभावना बन गई है। शटडाउन के दूसरे दिन भी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और सीनेट के बीच सुलह नहीं हो पाने के बाद व्हाइट हाउस की तरफ से इसके आसार जाहिर किए गए।
अमेरिकी सरकार ने किया शटडाउन, बड़ी संख्या में कर्मचारियों पर पडेगा असर
बजट डायरेक्टर ने दी जानकारी
रविवार को व्हाइट हाउस के बजट डायरेक्टर ने बताया 'आंशिक सरकारी शटडाउन को नए साल और अगली कांग्रेस यानी 3 जनवरी तक बढ़ाया जा सकता है। साथ ही उन्होंने एक एजेंसी से बात करते हुए कहा, यह पूरी तरह संभव है कि शटडाउन 28 दिसंबर या उसके बाद अगली कांग्रेस तक खिंच जाए। मुलवाने ने शटडाउन पर टिप्पणी करते हुए यह भी कहा, जब आप राष्ट्रपति का साथ देने से इनकार करते हैं तो वाशिंगटन ऐसा ही दिखता है।
4 लाख कर्मचारियों को घर बैठना पड़ा
जानकारी के लिए बता दें शुक्रवार को ट्रंप प्रशासन और विपक्षी डेमोक्रेट पार्टी के बीच अमेरिका-मैक्सिको सीमा पर दीवार खड़ी करने के लिए 5 अरब डॉलर का फंड जारी करने पर सहमति नहीं बनने से फंडिंग बिल पास नहीं हो पाया था। इसके बाद क्रिसमस अवकाश के कारण कांग्रेस स्थगित हो जाने के कारण सरकार को आंशिक शटडाउन घोषित करना पड़ा था। इसके चलते करीब 4 लाख कर्मचारियों को घर बैठना पड़ा है.
इंटरनेट सेवा मुहैया कराने के लिए चीन ने छोड़ा पहला संचार उपग्रह
इंडोनेशिया : सुनामी में मरने वालो की संख्या बढ़कर 168 हुई, 600 अब भी घायल