दुनिया में कई सारी इमारतें हैं जो अपने डिजाईन को लेकर फेमस होती हैं और ऐसी इमारतें हमे देखने कू ही कम ही मिलती हैं। अधिकतर हमने टीवी या फिल्मों में ही देखा होगा ऐसी इमारतों को। तरो चलिए आज आपको बताते हैं एक ऐसी इमारत के बारे में जिसमे कुछ नही बल्कि पुरे 200 परिवार रहते हैं।
जी हाँ, ये हैं अमेरिका के उत्तरी राज्य अलास्का में एक छोटा-सा कस्बा व्हिटियर, जहाँ 14 मंजिली एक खास ईमारत है। जो अपनी डिजाईन को लेकर काफी चर्चा में है आजकल। इसे वर्टीकल टाउन भी कहा जाता है। इसकी खास बात ये हैं कि इसमें 200 परिवार रहते हैं। इसी इमारत में अस्पताल, स्कूल, चर्च और पुलिस स्टेशन भी है।
इतना ही नही यहां रहने वाले लोगों का लाइफ स्टील भी अलग ही है। लेकिन यहाँ का मौसम अक्सर ख़राब ही रहता है इसिलए ये लोग बाहर कम ही निकलते हैं। यहां जाने का रास्ता भी आसान नही है। यहाँ पहुँचने के लिए यहां जाने के लिए कई मुश्किलों रास्तों से गुजरना पड़ता है। समुद्री मार्ग के द्वारा भी इस जगह पर पहुंचा जा सकता है।
ऐसी ही अन्य ख़बरों के लिए क्लिक करें ये लिंक्स
Video : छुट्टी नही मिलने से ये महिला बनी रही 5 साल तक गर्भवती
Video : 'शेप ऑफ़ यू' पर भांगड़ा करते नजर आये पंजाबी मुंडे
ट्रैवलिंग के दौरान फैमिली ने खोजी वाटर फॉल में छिपी एक खूबसूरत गुफा