जनरल नॉलेज का ज्ञान छात्रों के लिए सरकारी परीक्षाओं का मार्ग सरल बना देता है. वही सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए यह लेख उपयोगी हो सकता है. इस लेख के जरिए आज हम आपको भारत भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्नो की जानकारी दें रहे हैं. जो आपको सरकारी परीक्षाओं में सहायता कर सकते हैं. ऐसे प्रश्न आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाने में सहायता कर सकते हैं.
सवाल 1 - आखिर वो कौन सा जानवर है, जिसका दूध इंसान नहीं पचा सकता है?
जवाब 1 - दरअसल, शेरनी वो जीव है, जिसका दूध इंसान नहीं पचा सकता है.
सवाल 2 - बताएं आखिर पूरी दुनिया में किस देश के लोग सांड से लड़ते हैं?
जवाब 2 - बता दें कि स्पेन (Spain) वो देश है, जहां के लोग सांड से लड़ते हैं. यह एक तरह का खेल है, जो स्पेन का राष्ट्रीय खेल भी है.
सवाल 3 - क्या आप बता सकते हैं कि काला गुलाब पूरी दुनिया में कहां पाया जाता है?
जवाब 3 - दरअसल, काला गुलाब पूरी दुनिया में केवल तुर्की में पाया जाता है.
सवाल 4 - ऊंट क्या नहीं खाता?
जवाब 4 - ऊंट एक शाकाहारी जानवर है. वह किसी भी प्रकार का मांस नहीं खाता है.
सवाल 5 - भूखे पेट केला खाने से क्या होगा?
जवाब 5 - अगर आप सुबह सवेरे खाली पेट केवल दो केले खाते हैं तो इससे आपकी आंत और पाचन शक्ति मजबूत होती है.
सवाल 6 - केले में कीड़ा क्यों नहीं लगता?
जवाब 6 - आपने देखा होगा कि केले के फल में कीड़े नहीं लगते हैं. इसका कारण यह है कि केले के फल में साइनाइड नाम का केमिकल पाया जाता है.
सवाल 7 - एक आलू में कितनी कैलोरी होती है?
जवाब 7 - एक आलू में 150 कैलोरी होती है, हालांकि आलू के खाने के तरीके से इसमें बदलाव हो जाता है.
सवाल 8 - बल्ब का आविष्कार किसने किया था?
जवाब 8 - दरअसल, बल्ब का अविष्कार अमेरिका में थॉमस अल्वा एडीसन ने किया था.
क्या आप जानते है वीजा वाला भारत का इकलौता रेलवे स्टेशन कौन सा है?