'देश के विभाजन का जिम्मेदार कौन?', भारत जोड़ो यात्रा पर आया CM शिवराज का बड़ा बयान

'देश के विभाजन का जिम्मेदार कौन?', भारत जोड़ो यात्रा पर आया CM शिवराज का बड़ा बयान
Share:

भोपाल: मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी की यात्रा पर बोला कि भारत टूटा नहीं है। यदि विभाजन हुआ है तो उसका गुनहगार कौन था। ये देश और पूरी दुनिया जानती है। मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि अभी देश कहां टूटा है। देश तो उनकी वजह से टूटा था। उन्होंने कहा कि देश को जोड़ने का काम तो मोदी जी, नितिन गडकरी कनेक्टिविटी बढ़ाकर कर रहे हैं। बेहतरीन हाईवे बना रहे हैं। सड़कों का जाल बिछा रहे हैं। जोड़ने का काम तो ये होता है कि सड़क, एयर, बेहतर रेलवे कनेक्टिविटी दें।

बजट में नए हवाईअड्डा बनाने का ऐलान हुआ। हवाई चप्पल पहनने वाला हवाई यात्रा करे। तो देश में हेलीपेड एवं एयरपोर्ट बनाने का अभियान जारी है। कनेक्टिविटी बढ़ने से ही देश जुड़ता है। भारत जोड़ो यात्रा क्या थी तथा उससे कांग्रेस को क्या मिला इसका विश्लेषण तो वो खुद करे। वहीं विकास यात्रा को लेकर कहा कि जहां तक विकास यात्रा का प्रश्न है तो वो उद्देश्यपूर्ण है। विकास यात्रा 5 फरवरी को संत रविदास जयंती से आरम्भ हो रही है। इसमें हम 4 काम करेंगे।  

1- गांव में विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे। पूरे होने वाले उद्घाटन करेंगे।  
2- मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान में 83 लाख 38 योजनाओं में शिविर लगाकर पात्र जोड़े हैं। इनको स्वीकृति पत्र देंगे। योजनाओं का लाभ देंगे। 
3- हितग्रहियों से संवाद करेंगे। लाभार्थियों से चर्चा एवं बात करेंगे।  
4- यदि कोई नीडी है एवं योजनाओं का लाभ नहीं प्राप्त हुआ है। दिव्यांग, बीमार, अनाथ बच्चा या कोई और जिसका बीमा नहीं हुआ। उनसे चर्चा करके नाम जोड़ने की मुहिम चलाएंगे। इसके अतिरिक्त रास्ते में मिलने वाले छात्रावास, आंगनवाड़ी केंद्र में बात करते हुए जाएंगे। 

इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री ने कहा कि हम 2023 में मध्य प्रदेश में चुनाव जीत रहे हैं। भाजपा पूर्ण बहुमत से मध्य प्रदेश में सरकार बनाएगी। विकास एवं जनकल्याण के बल पर भाजपा जीतेगी। हम फिर सरकार बनाएंगे। 

सुषमा स्वराज को याद कर भावुक हुए CM शिवराज, कही ये बड़ी बात

आदिवासी लड़की का फोटो खींचा तो पड़ेगा भारी, देने होंगे 10 हजार रुपये

पंजाब में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, भगवंत मान ने बढ़ाया सेस

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -