Airtel और Vodafone (Vi) के पास कई धमाकेदार प्रीपेड प्लान्स के पेश किए जा चुकेहैं। दोनों टेलीकॉम ऑपरेटर अपने यूजर्स को 839 रुपये वाला एक समान प्लान को पेश करने जा रहे है। एक तरफ से देखा जाए तो दोनों प्लान समान हैं। लेकिन कुछ बेनिफिट्स एक प्लान में अधिक मिल रहे हैं। अगर आप तीन माह वाला प्लान लेते हैं और अधिक बेनिफिट्स की तलाश में हैं तो हम आपको इन दोनों कंपनियों के प्लान्स के बारे में बताने वाले है। Vi का प्लान शानदार साबित होता हुआ दिखाई दे रहा है।
Airtel Rs 839 प्रीपेड प्लान: Airtel के 839 रुपये वाले प्लान में 84 दिन की वैलिडिटी मिल रही है। प्लान के साथ यूजर्स को रोज 2GB डेटा ऑफर भी प्रदान कर रहा है। इसके साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और प्रतिदिन 100SMS मिलने वाले है। यानी इस प्लान में यूजर को कुल 168GB डाटा दिया जा रहा है ।
इस प्लान में Airtel की तरफ से और भी लाभ दिए जाते हैं, जिसमें तीन माह के लिए डिज्नी + हॉटस्टार मोबाइल एडीशन, एक्सस्ट्रीम मोबाइल पैक, एक माह के लिए अमेजन प्राइम वीडियो मोबाइल एडीशन, अपोलो 24X7 सर्कल, फास्टैग पर 100 रुपये कैशबैक और मुफ्त विंक म्यूजिक भी दिए जा रहा है।
Vodafone Idea Rs 839 प्लान: Vi 839 रुपये के प्लान में 84 दिनों के लिए 2GB डेटा प्रदान किया जा रहा है जो कुल मिलाकर लगभग 168GB है। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल और 100 SMS / दिन का आनंद ले सकते है। जिसके साथ साथ यूजर्स को Binge All Night भी मिलेगा जिसका मतलब है कि आप रात के डेटा का आनंद बिना किसी लिमिट के सुबह 12 बजे से सुबह 6 बजे तक ले पाएंगे।
एक बार फिर Airtel ने अपने नए प्लान से मचाई धूम
WhatsApp में आया एक और नया फीचर, अब बिना नंबर सेव किए भी कर सकते है ये काम
Xiaomi और Vivo को कड़ी टक्कर देने के लिए आ रहा है ये दमदार फोन